Voter Card Me Mobile Number Link Kaise Kare 2025 – वोटर आईडी कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़े?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Voter Card Me Mobile Number Link Kaise Kare 2025

Voter Card Mobile Number Link 2025 – नमस्कार दोस्तों,आज के इस नए लेख में आप सभी का स्वागत है।Voter Card जरूरी दस्तावेज में से एक है, वोटर कार्ड का उपयोग मतदान करने एवं एड्रेस प्रूफ के रूप में किया जाता है। जैसा कि आप सभी को पता होगा की वोटर आईडी में नाम नाम जुड़वाने के लिए कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।अगर आपका भी वोटर आईडी कार्ड बन गया है लेकिन उसने मोबाइल नंबर लिंक नहीं है और आप इसके वजह से अपना E Voter Card Download नहीं कर पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्पूर्ण साबित होने वाला है। वोटर आईडी में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े आप घर बैठे अपने Voter Card में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।

Voter आईडी कार्ड क्या हैं?

वोटर आईडी (Voter ID), जिसे “मतदाता पहचान पत्र” भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक पहचान पत्र है। इसे निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा जारी किया जाता है।

वोटर आईडी के मुख्य उद्देश्य:

1. मतदान करने के लिए पहचान– यह प्रमाणित करता है कि आप भारतीय नागरिक हैं और वोट देने के योग्य हैं।
2.पहचान पत्र के रूप में – इसे अन्य सरकारी कामों और दस्तावेज़ों में पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
 वोटर आईडी में क्या-क्या जानकारी होती है?

– आपका नाम
– आपके माता/पिता या पति/पत्नी का नाम
– लिंग (पुरुष/महिला/अन्य)
– जन्म तिथि या उम्र
– पता
– फोटो
– एक यूनिक वोटर ID नंबर

Voter Card Mobile Number Link 2025 : कौन बनवा सकता है वोटर आईडी?

कोई भी भारतीय नागरिक “जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो”, वह वोटर आईडी बनवा सकता है।

Read Also 

Voter Card Mobile Number Link 2025 : वोटर आईडी में मोबाईल नंबर कैसे जोड़े 

वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से काम कर सकते हैं। नीचे ऑनलाइन प्रक्रिया दी गई है, जो सबसे आसान है:

Voter Card Mobile Number Link 2025 : मोबाइल नंबर वोटर आईडी से जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया:

1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जाएं
   वेबसाइट: [https://www.nvsp.in]

2. “Login/Register” पर क्लिक करें
   – अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें 
   – अगर नया हैं, तो मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें

3. “Form 6″ या “Form 8” भरें (Form 8 का उपयोग डिटेल्स अपडेट करने के लिए होता है)
4. Form 8 (Correction in Voter ID) चुनें
5. मांगी गई जानकारी भरें: 
   – अपनी वोटर आईडी डिटेल्स दर्ज करें 
   – “Mobile Number” वाले सेक्शन में नया मोबाइल नंबर दर्ज करें 
   – बाकी जानकारी चेक करें
6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें (यदि मांगा जाए) 
   – जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ आदि
7. फॉर्म सबमिट करें
8. रिफरेंस नंबर नोट करें – इससे आप आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

Voter Card Mobile Number Link Offline Prosess 

1. अपने क्षेत्र के बीएलओ (Booth Level Officer) या जिला निर्वाचन कार्यालय में जाएं 
2. Form 8 भरें और उसमें मोबाइल नंबर अपडेट करें 
3. आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और जमा कर दें

QUICK LINKS 

Official Website  Click Here 
Telegram Channel  Join Now 
WhatsApp Channel  Join Now 

निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में Voter Card Mobile Number Link कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top