SBI Insta Plus Savings Account Online:- नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, अब घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलना काफी आसान हो गया है,डिजिटल जमाने में हर काम अब ऑनलाइन शुरू हो चुका है तो अब आप बैंक में अकाउंट भी घर बैठे 5 मिनिट में ऑनलाइन खोल सकते है। अगर आप भी घर बैठे State Bank of India में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं, आज के इस आर्टिकल में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,Atm, चेक बुक कैसे मिलेगा सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
State Bank of India Insta Plus Savings Account चालू करने का मुख्य उद्देश्य
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Insta Plus Savings Account ऑनलाइन चालू करने का मुख्य उद्देश्य है की ऑफलाइन अकाउंट खोलने में काफी ज्यादा समय लग रहा था साथ में बैंक में भीड़ को देखते हुए हैं, State Bank of India के द्वारा Online Account Opening की प्रक्रिया चालू किया गया है। Insta Plus Savings Account ग्राहक सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Insta Plus Savings Account ऑनलाइन खोल सकते और बैंकिंग सभी लाभ घर बैठे उठा सकते हैं।
State Bank Of India में ऑनलाइन खाता खोलने के फायदे।
दोस्तों अब भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट खोलना काफी आसान हो गया है, अब आप घर बैठे ऑनलाईन अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप SBI Insta Plus Savings में ऑनलाईन खाता खोलते है तो आपको 5- 10 मिनिट के अंदर अकाउंट नंबर प्राप्त हो जाएगा बिना ब्रांच गए आप Insta Plus Savings account वीडियो केवाईसी के मदद से काफी आसानी से खोल सकते हैं। ऑनलाइन खाता खोलने के बाद एटीम कार्ड आपके Residence Address पर 7-10 दिनों में Speed Post के द्वारा भेज दिया जाता है। SBI Insta Plus Savings Account ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करने के तुरंत बाद कस्टंबर आइडी, अकाउंट नंबर आपके रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाता हैं।24 घंटे के अंदर आपका अकाउंट पूर्ण रूप से एक्टिवेट कर दिया जाता हैं, जिसके बाद आप Cash Withdrawal भी कर सकते हैं। वीडियो केवाईसी के द्वारा ऑनलाईन अकाउंट खोलने पर आपको ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है,साल में एक बार सिर्फ ब्रांच में जाकर केवाईसी करवा लेना है।
SBI Insta Plus Savings Account Online कैसे खोलें
SBI Insta Plus Savings Account ऑनलाइन खोलने के लिए सबसे पहले Yono एप्लिकेशन को डाउनलोड करना है।
इसके बाद Open Savings Account पर क्लिक कर देना है, इसके बाद Without Branch Visit वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद दो आप्शन मिलेगा Start Application और Resume एप्लिकेशन का आप्शन मिलेगा जिसमें से आपको Start Application पर क्लिक करना है।
इसके बाद Insta Plus Savings Account Benifits का जानकारी पढ़ने को मिलेगा,इसके बाद जानकारी पढ़ने के बाद T&C को Chek करके Next कर देना है।
इसके बाद मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी भरके ओटीपी से वेरिफाई कर लेना है।
इसके बाद आपको आईडी पासवर्ड बना लेना है, ताकी अगर बीच में एप्लिकेशन बन्द हो जाता है तो आप पासवर्ड के मदद से पुनः वही से चालू कर सकते हैं।
इसके बाद आधार नंबर Enter करके Submit करना है आपके आधार कार्ड में जो मोबाईल नंबर जुड़ा होगा उसपे ओटीपी जाएगा जिसे भरके Next कर देना है।
इसके बाद आपके आधार कार्ड से आपका नाम, एड्रेस, जन्म तिथी फैच कर लेगा, इसके बाद आपको एड्रेस चेक कर लेना है अगर कोई जानकारी नहीं भरा हो आप उसे अवश्य भर ले।
इसके बाद Pan Number Enter करके Submit करेंगे जिसके बाद आपके आधार कार्ड में जो फोटो होगा वो दिखाई देगा।
इसके बाद Next वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद Additional जानकारी भरना है, इसके बाद Marriage या Unmarried अपने अनुसार सेलेक्ट करेंगे।
इसके बाद आपको Nominee का जानकारी भरना है,ये जानकारी जरुर भर ले ताकी आपके बाद खाते का उत्तरदायित्व Nominee को मिल सके।
इसके बाद आप अपने नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट कर लेंगे, ताकी अगर आपको खाते से संबंधित कोई भी काम हो तो आप उस btanch में जाके काम करवा सके।
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपके प्रिव्यू का फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारी को चेक कर लेना है।
इसके बाद आपको Video Kyc कर लेना है, वीडियो केवाईसी करने से पहले अपने पास ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, व्हाइट पेपर और पैन अपने पास सुरक्षित रख लें।
वीडियो केवाईसी सफलता पूर्वक होने के बाद आपके मोबाईल पर अकाउंट नंबर भेज दिया जाएगा, इसके बाद आप अपने अकाउंट में ट्रांजैक्शन शुरू कर सकते हैं।
ATM Card आपको स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके Address पर भेज दिया जाता है,अगर आप बैंक पासबुक और चेक बुक लेने के लिए आप अपने ब्रांच से संपर्क करके ले सकते है।
SBI Account की सभी जानकारी और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के लिए SBI Yono और नेटबैंकिग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Important Links
Yono Apps | Click Here |
SBI Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में हमने SBI Insta Plus Savings Account ऑनलाइन कैसे खोले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।