RRB Aadhar Verification 2024 अगर आप भी रेलवे के किसी भी वैकेंसी के लिए ऑनलाईन आवेदन किए हुए हैं तो आपके लिए रेलवे की ओर से महत्वपूर्ण नोटीफिकेशन जारी की गई है। वैसे सभी आवेदकों जिन्होंने रेलवे के किसी भी वैकेंसी के लिए आवदेन किए हुए हैं तो अब आपको Aadhar Verification करवाना जरूरी हो गया है। इसके संबंधित RRB ने एक आधिकारी अधिसूचना जारी करके सभी आवेदकों को Aadhar Verification करने के लिए जानकारी दी है।
अगर आप भी Railway के किसी भी वैकेंसी में आवेदन किए हुए हैं और Aadhar Verification करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े इस आर्टिकल में RRB Aadhar Verification से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताया गया है।
RRB Aadhar Verification Official Notification 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आधिकारी अधिसूचना जारी किया गया है, ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Railway की ओर से निकाली गई किसी भी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए हैं तो आपको Aadhar Verification करवाना अनिवार्य है। Aadhar Verification हो जानें से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी, परीक्षा केन्द्र पर आधार कार्ड के जरिए ही उम्मीदवारों को चिन्हित किया जा सकेगा
RRB Aadhar Verification आधिकारिक अधिसूचना 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आधिकारी अधिसूचना जारी किया गया है, ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Railway की ओर से निकाली गई किसी भी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए हैं तो आपको Aadhar Verification करवाना अनिवार्य है। Aadhar Verification हो जानें से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी, परीक्षा केन्द्र पर आधार कार्ड के जरिए ही उम्मीदवारों को चिन्हित किया जा सकेगा।
वैसे आवेदकों जिन्होने RRB एकाउंट बनाते समय Aadhar Verification से ही अपना एकाउंट बनाया हुए हैं तो उनको Allready Aadhar Verification शो होगा।
RRB Aadhar Verification ऑनलाइन स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया 2024
- RRB Aadhar Verification के लिए आपको सबसे पहले रेलवे के आधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको Verify Using Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स भरने के लिए बोला जायेगा सभी डिटेल्स सही सही भर देना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद Verify Aadhar पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Successful शो होगा, अब आपका RRB Aadhar Verification सफलता पूर्वक हो जाएगा।
IMPORTANT LINKS
Official Website | Click Here |
Official Notice | Hindi || English |
Join Our Social Media | Telegram || WhatsApp |
आज के इस आर्टिकल में RRB Aadhar Verification अधिकारी अधिसूचना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं महत्वपूर्ण लिंक भी दिया हूं जिसके मदद से आप RRB Aadhar Verification काफी आसानी से कर सकते हैं, अगर आपको ये जानकारी पसंद आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें और अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।