Lnmu UG Addmission 2024-28 Online Apply- Lnmu ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से शुरू अधिकारी अधिसूचना जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lnmu UG First Semester Addmission 2024-28 :- ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय में नामांकन से वंचित छात्र- छात्राओं के लिए 11 अगस्त से लिए जाएंगे  ऑनलाइन आवेदन। पूर्व में आवेदित अनामांकित छात्र छात्राओं के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन चालू किया गया है ।

Lnmu UG First Semester Addmission 2024-28

इस आर्टिकल में Lnmu UG 1st Semester(CBSE) 2024-28 सत्र कला,विज्ञान, एवं वाणिज्य में ऑनलाइन नामांकन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया गया है , एवं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, सीट कितना बचा हुआ है ,इस सभी के ऊपर विस्तार से जानकारी दिया गया है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

Lnmu UG First Semester Addmission 2024-28

 

वैसे छात्र छात्राएं जो पूर्व में आवेदित है और नामांकन से वंचित रह गए थे सिर्फ वैसे ही छात्र छात्राएं के लिए ऑनलाइन आवेदन  फिर से चालू कर दिया गया है, 11- 13 अगस्त तक आप आवेदन कर सकते हैं,इसमें आपको कोई चार्ज नहीं देना है, रिक्त बचे सीटों की जानकारी Lnmu Official वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अधिकतम पांच कॉलेज चुन सकता है, मेधा अंक के आधार पर चयनित छात्रों की सूची 14 अगस्त को Lnmu Official वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी।

Lnmu UG First Semester 2024-28 में नामांकन कब से होगा?

 

Lnmu UG First Semester 2024-28 में चयनित छात्र छात्राएं 16 से 20 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं । अगर पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो गई हो तो आप मेजर विषय छोड़कर अन्य सभी तरह का सुधार कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि  11- 08-2024 to 13-08-2024
चयनित लिस्ट  14-08-2024 
आवंटित कॉलेज में नामांकन की तिथि  16-08-2024 to 20-08-2024

Lnmu UG First Semester Addmission 2024-28- 20 अगस्त के बाद बचे सीटों पर ऑनलाइन आवेदन एवं Slide Up प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

Lnmu UG First Semester Addmission के लिए आप Lnmu official के नामांकन पोर्टल पर यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके 11 से 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

Online  Direct Link Click Here 
Official Notice  Click Here 
 Official Website  Click Here 
Vacant Seat Details  Click Here 
Social Media  Telegram || WhatsApp 

 

आज के इस आर्टिकल में Lnmu UG First Semester Addmission में वंचित छात्रों के लिए फिर से जो ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएं, अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top