Lnmu UG 1st Semester Registration 2024-28 – मिथिला यूनिवर्सिटी प्रथम सेमेस्टर 2024-28 सत्र का रजिस्ट्रेशन शुरू यहां से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lnmu UG 1st Semester 2024-28 – दोस्तों ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी प्रथम सेमेस्टर 2024-28 सत्र के छात्रों के लिए आवश्यक सूचना, Lnmu के वैसे छात्र छात्राएं जिन्होनें 2024-28 सत्र ने नामांकन लिए हैं उन सभी का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है, अगर आप भी Lnmu UG 1st Semester 2024-28 के छात्र है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े आज के इस आर्टिकल में Lnmu UG 1st Semester 2024-28 Registration ऑनलाइन कैसे करें, कब से कब तक लिया जाएगा, पेमेंट कितना लगेगा सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है।

Lnmu UG 1st Semester Registration 2024-28  Important Date

Lnmu UG 1st Sem. Reg. Start 22-11-2024
Lnmu UG 1st Sem. Reg. Last Date  10-12-2024
Correction Date  14-12-2024 तक सुधार करवा सकते है 
Registration Fee. 600/- 
Registration Mode  Online 

Lnmu UG 1st Semester 2024-28 में पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन लिया जाएगा, जिसके लिए 600 रुपया निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट करवा के कॉलेज में निश्चित रूप से जमा कर देना है अगर जमा नही करते हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन वैलिड नहीं माना जाएगा।

Lnmu UG 1st Semester 2024-28 Registration Form Correction महत्पूर्ण जानकारी 

छात्र/छात्रा मेजर (Major) विषय, आरक्षण कोटि (Category) एवं लिंग (Gender) को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार हेतु अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। प्रधानाचार्य डैस-बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार दिनांक- 14.12.2024 तक कर देंगे। सुधार हेतु निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा। किसी भी छात्र/छात्राओं के किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा

Read Also:-

ABC ID Card Kaise Banaye – ABC आईडी कार्ड ऑनलाईन कैसे बनाएं

Kushal Yuva Program (KYP) – बिहार कुशल युवा कंप्यूटर कोर्स फ्री में यहां से करें रजिस्ट्रेशन

NCL Certificate Kaise Banaye – अब ऐसे बनाएं घर बैठे NCL प्रमाण पत्र

NCL Certificate Kaise Banaye – अब ऐसे बनाएं घर बैठे NCL प्रमाण पत्र

Lnmu UG 1st Semester Registration ऑनलाइन कैसे करें 

Lnmu UG 1st Semester 2024- 28 सत्र में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने के लिए Lnmu के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको ऑनलाइन पोर्टल वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको Lnmu Ug वाले पोर्टल पर redirect कर दिया जाएगा।

इसके बाद आपके सामने Ug 1st Semester Registration 2024-28 का विकल्प मिलेगा जिसपे पे क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको अपना यूनिक नंबर  मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट कर देना है।

इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक चेक कर लेना है।

इसके बाद Payment पर क्लिक करें देना है, इसमें आप पेमेंट के लिए UPI, Debit Card,QR, Net banking इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Payment Success हो जाने के बाद आपको कुछ मिनिट wait कर लेना है इसके बाद आपका फॉर्म शो हो जाएगा जिससे डाउनलोड/प्रिंट कर लेना है, जिसमें एक प्रति पंजीयन रिसीविंग आपको कॉलेज में जमा कर देना है।

IMPORTANT LINKS 

Lnmu UG 1st Semester Registration Apply 

Click Here 

LNMU UG 1st Semester Registration Notification  Click Here 
Lnmu Official Website  Click Here 
Join Our Social Media For Latest Update  Telegram || WhatsApp 

निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में Lnmu UG 1st Semester Registration 2024-28 session ऑनलाइन कैसे करने है, सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top