Pan Card Status Track Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, यदि आपने भी Pan Card के लिए आवेदन किए हुए हैं और आवेदन का स्थिति देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्पूर्ण होने वाला है। पैन कार्ड महत्पूर्ण दस्तावेज में से एक है जिसका उपयोग फाइनेशियल और पहचान पत्र के रूप में किया जाता है, जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता हैं।PAN Card (Permanent Account Number Card) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र है, जो मुख्य रूप से आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा टैक्स से संबंधित गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है।
PAN Card उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ?
-
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए
-
बैंक अकाउंट खोलने के लिए
-
₹50,000 से अधिक का ट्रांजैक्शन (जैसे FD, नकद जमा, म्यूचुअल फंड निवेश)
-
संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए
-
क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करते समय
-
डिमैट अकाउंट खोलते समय
NSDL PAN Card Status Track Kaise Kare? | ऑनलाइन स्टेटस चेक करें 2025
अगर आपने NSDL की वेबसाइट के माध्यम से PAN Card के लिए आवेदन किया है और यह जानना चाहते हैं कि PAN Card कहां तक पहुंचा है, तो आप ऑनलाइन ही उसका स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और आप मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि NSDL PAN Card का स्टेटस कैसे चेक करें, क्या-क्या जानकारी की जरूरत होगी, और किन स्टेप्स को फॉलो करना है।
NSDL PAN Card Track करने के लिए जरूरी चीजें:
- Acknowledgement Number (15 अंकों का)
- या फिर **नाम और जन्मतिथि (यदि Acknowledgement Number नहीं है)
- इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल/कंप्यूटर
Read Also Pan Card Center Kaise Khole – पैन कार्ड सेंटर खोलकर महीने का हजारों रुपया कमाएं
NSDL PAN Card Track Kaise Kare – स्टेप बाय स्टेप गाइड:
Step 1: NSDL की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
जाएं: [https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html](https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
Step 2: Application Type चुनें
ड्रॉपडाउन से PAN – New/Change Request को चुनें।
Step 3: Acknowledgement Number डालें
15 अंकों का Acknowledgement Number दर्ज करें।
(यह आपको आवेदन के समय ईमेल/SMS के माध्यम से मिला होगा।)
Step 4: Captcha Code भरें
दिखाई दे रहे सुरक्षा कोड को दर्ज करें।
Step 5: Submit पर क्लिक करें
अब आपको आपके PAN Card का वर्तमान स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा — जैसे की “Under Process“, “Dispatched“, “Delivered” आदि।
📞 हेल्पलाइन नंबर:
NSDL टोल-फ्री नंबर:** 1800 222 990
ईमेल: [[email protected]](mailto:[email protected])
PAN Card Track Kaise Kare-UTIITSL Pan Card Track Kaise Kare
अगर आपने UTIITSL (UTI Infrastructure Technology & Services Limited) के माध्यम से PAN कार्ड के लिए आवेदन किया है, और जानना चाहते हैं कि आपका PAN Card कहां तक पहुंचा है, तो आप इसे ऑनलाइन बहुत ही आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
PAN Card Track करने के लिए जरूरी जानकारी:
PAN आवेदन संख्या (Application Coupon Number)
या 10 अंकों का PAN नंबर (यदि उपलब्ध हो)
जन्म तिथि (Date of Birth)
इंटरनेट से जुड़ा मोबाइल या कंप्यूटर
UTIITSL PAN Card Track Kaise Kare – Step-by-Step गाइड:
Step 1: UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward
Step 2: जानकारी भरें
आपके पास अगर निम्न में से कोई जानकारी हो तो दर्ज करें:
Application Coupon Number
PAN Number (यदि मिल गया हो)
फिर:
Date of Birth/Date of Incorporation भरें
Captcha Code डालें
Step 3: Submit करें
“Submit” बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर PAN Card की वर्तमान स्थिति (Status) दिख जाएगी — जैसे:
Application Received
Under Process
Card Dispatched
Delivered आदि
FAQs – UTI PAN Track से जुड़े सामान्य सवाल:
Q1. UTIITSL से Apply किया PAN कितने दिन में आता है?
Ans.सामान्यतः 10-15 कार्यदिवसों में PAN कार्ड बनकर भेज दिया जाता है।
Q2. क्या बिना कूपन नंबर के PAN Track कर सकते हैं?
Ans.हां, अगर आपके पास PAN नंबर और जन्म तिथि है तो आप ट्रैक कर सकते हैं।
Q3. PAN Card डिलीवरी में देरी हो तो क्या करें?
Ans.आप हेल्पलाइन पर कॉल करें या ईमेल करें। कभी-कभी पोस्ट ऑफिस की वजह से देरी हो सकती है।
📞 UTIITSL हेल्पलाइन:
☎️ कस्टमर केयर: 1800 22 0306
📧 ईमेल: [email protected]
🌐 वेबसाइट: https://www.utiitsl.com
📌IMPORTANT LINKS | |
Pan Card Track | NSDL || UTIITSL |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Tools Website | Click Here |
Channel | WhatsApp Channel |
📌 निष्कर्ष:
अब आप जान चुके हैं कि UTIITSL and NSDL से PAN Card Track करना कितना आसान है। सिर्फ कुछ बेसिक जानकारी की मदद से आप अपने पैन कार्ड का रियल टाइम स्टेटस देख सकते हैं। यदि कार्ड डिस्पैच हो गया है, तो आप स्पीड पोस्ट से भी ट्रैकिंग कर सकते हैं।
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् इसी तरह का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए व्हाटशाप्प और टेलीग्राम चैनल एवं सोशल मीडिया से जरूर जुड़े जहाँ पर आपको सबसे पहले मिलता रहें , जुड़ने के लिए निचे दिए गए ज्वाइन बटन पर क्लिक करें👇|
Telegram Channel | WhatsApp Channel |
Facebook follow | Instragram follow |
Railone Account Kaise Banaye 2025 -Railone kya Hai ,Railone Ticket Booking New Prosess ?
E Mapi Portal Bihar Online Apply– घर बैठे ज़मीन मापी के लिए अमीन मंगाए एवं रिपोर्ट ऑनलाइन देखें 2025
Bihar Police Constable Admit Card 2025 :How to Check Exam City and Date