General Train Ticket Booking – अब जेनरल ट्रेन टिकट घर बैठे बुक करें जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

General Train Ticket Booking

General Train Ticket Booking:- नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है आज के इस नए आर्टिकल में,यदि आप भी ट्रेन का सफर करते है तो आप आपके लिए ये आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हैं। दोस्तों पहले जेनरल ट्रेन टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर लम्बी लाइन में लगकर टिकट लेना पड़ता था लेकिन अब रेलवे ने General Train Ticket Booking करना बिल्कुल आसान कर दिया है।अब आप घर बैठे मोबाईल से जेनरल ट्रेन टिकट बुक कर सकते है, और अपना समय बचा सकते हैं।अगर आप भी जेनरल ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े आज के इस आर्टिकल में General Train Ticket Booking कैसे करना है सम्पूर्ण जानकारी बताया गया है।

General Train Ticket Booking ऑनलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य?

Railway विभाग के द्वारा UTS एप्लिकेशन लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है, लोगों को लंबी लाइन से छुटकारा दिलाना,UTS एप्लिकेशन के द्वारा अब यात्री अपने मोबाईल से General Train Ticket Booking कर सकते है घर बैठे साथ में और भी कई तरह का टिकट बुक कर सकते है।

Railway के और से जो IRCTC का एप्लिकेशन है इसमें आप सिर्फ़ रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन टिकट काउंटर पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने General Train Ticket Booking के लिए UTS एप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है जिसके मदद से आप जेनरल टिकट भी बुक कर सकते है।

Read Also:-

Character Certificate Online Apply – बिहार चरित्र प्रमाण पत्र घर बैठे कैसे बनाएं

EWS Certificate Online Apply – जानिए सम्पूर्ण जानकारी ईडब्ल्यूएस बनाने के फायदे

Voter ID Download Kaise Kare – वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

General Train Ticket Booking Online Kaise Kare

दोस्तों अब आपको General Train Ticket Booking के लिए टिकट काउंटर पर जाने की कोई जरूरत नही है,अब आप घर बैठे मोबाईल से General Train Ticket Booking कर सकते हैं। ऑनलाईन टिकट बुक कैसे करें नीचे प्रक्रिया बताएं गए है जिससे आप फॉलो करके General Train Ticket Booking कर सकते हैं।

स्टेप1:- General Train Ticket Booking के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा इसके बाद आपको UTS एप्लिकेशन इंस्टॉल करना है।

स्टेप2:- इसके बाद आपको  Don’t Have an account ऑप्शन पे क्लिक करके एकाउंट बना लेना है।

स्टेप3:- एकाउंट बनने के बाद आप अपना आईडी लॉगिन कर लेंगे।

स्टेप4:- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा एक पेपरलेस और दूसरा Print ticket का जिसमें आप पेपरलेस सेलेक्ट करेंगे।

स्टेप5:- इसके बाद आपको अपना स्टेशन सेलेक्ट करना है, स्टेशन सेलेक्ट करने के बाद आप ट्रेन चेक कर सकते हैं।

स्टेप6:- इसके बाद Fare का ऑप्शन पर क्लिक करना है,इसके बाद आपका जो किराया होगा वो शो करेगा।

स्टेप7:- इसके बाद आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरना है।

स्टेप8:- इसके बाद पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा, पेमेट आप कई तरीके से कर सकते है R wallet, UPI, Debit Card से पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप9:- पेमेंट हो जाने के बाद आपका टिकट सफलता पूर्वक बुक हो जाएगा।

Railway Platform Ticket Booking Online Kaise Kare 

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया हूं कि आप UTS एप्लिकेशन से General Train Ticket Booking कैसे कर सकते हैं, अब बताएंगे की आप UTS एप्लिकेशन से प्लेटफार्म टिकट भी ऑनलाईन बुक कर सकते है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएं गए है जिसके मदद से आप काफी आसानी पूर्वक प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकेंगे है मोबाईल से।

स्टेप1:- प्लेटफार्म टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको UTS एप्लिकेशन ओपन करना है।

स्टेप 2:- इसके बाद आपको Plateform Ticket Select करना है, इसके बाद आपको Station Name/Code भरना है, पर्सन सलेक्ट करना है, पेमेंट टाइप सेलेक्ट कर देना है।

स्टेप3:- इसके बाद Book Ticket पे क्लिक करेंगे,इसके बाद आपको पेमेंट के लिए बोला जाएगा आप पेमेंट के लिए,R wallet UPI Debit Card इत्यादि विकल्प से पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप4:- पेमेंट करने के बाद आपका प्लेटफार्म टिकट सफलता पूर्वक बुक हो जाएगा इसके बाद आप अपने मोबाईल में टिकट सेव करके रख लेंगे।

Important Links:-

IRCTC Web Click Here 
Full Video Click Here 
Telegram  Click Here 
WhatsApp  Click Here 

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में  बताया है की आप General Train Ticket and Platform Ticket Booking Online मोबाईल से कैसे कर सकते हैं,उम्मीद करते है हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top