EWS Certificate Online Apply यदि आप सामान्य वर्ग से आते हैं और सरकारी नौकरी, शिक्षण संस्थानों में छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास EWS Certificate होना चाहिए तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं, अगर आप भी EWS Certificate ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े अगर आप भी EWS Certificate बनवाने को लेकर परेशान हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे EWS Certificate क्या है,Ews Certificate कैसे बनाएं, दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे संपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढें ।
EWS Certificate क्या है और इसे कब लागू किया गया है?
EWS का पुरा नाम Economically Weaker Section है जिससे हिन्दी में आर्थिक कमजोर वर्ग कहते हैं । यह सामान्य वर्गो को सरकारी नौकरी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने के लिए बनाया गया है। EWS के तहत 10% आरक्षण का लाभ दिया जाता है, EWS की शुरुआत जनवरी 2019 में केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किया गया था , इसके लिए संविधान 103वां संशोधन किया गया है।
EWS Certificate बनवाने के लिए जरुरी पात्रता?
EWS Certificate बनवाने के लिए आवेदक सामान्य श्रेणी (General Category)से होना चाहिए ।
EWS बनवाने के लिए वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए ।
EWS Certificate बनवाने पांच एकड़ से कम कृषि भूमि होनी चाहिए।
EWS Certificate बनवाने के लिए 200 वर्ग मीटर से अधिक का आवासीय फ्लैट नहीं होना चाहिए।
EWS Certificate एक साल के लिए Valid होता है।
EWS प्रमाण पत्र आप किन किन स्तर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?
EWS प्रमाण पत्र आप तीन स्तर से आवेदन कर सकते हैं।
अंचल स्तर (RO Leval)
अनुमंडल स्तर (Sdo Leval)
जिला स्तर (District Leval)
EWS Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
EWS Certificate बनवाने के लिए सभी राज्य के अलग अलग दस्तावेज हो सकते हैं, लेकीन कुछ मुख्य दस्तावेज नीचे बताएं गए हैं।
मोबाईल नंबर
ईमेल आईडी
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
आय प्रमाण पत्र
अन्य आवश्यक दस्तावेज
Read Also:-
Bank Account DBT Link 2024- बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करबाए जाने पूरी प्रक्रिया
Ration Card Mobile Number Link Online – घर बैठे राशन कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक करें
EWS Certificate Online Apply कैसे करें?
EWS Certificate ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सर्विस प्लस के आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑनलाईन आवेदन दे के नीचे सामान्य प्रशासन विभाग में आपको जाना है।
इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन शो होगा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए आय और संपति प्रमाण पत्र का निर्गमन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने विकल्प आएगा आप किस Leval से अप्लाई करना चाहते हैं, अंचल स्तर, अनुमंडल स्तर, जिला स्तर इसमें से कोई अपने अनुसार सेलेक्ट करेगें।
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना सभी डीटेल्स सही सही भर देना है।
इसके बाद बाद Captcha भरके Submit पर क्लिक कर देना है।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Docoment अपलोड का विकल्प मिलेगा जिसमे से आपको एक Docoment सेलेक्ट करना है जो आपके पास उपल्ब्ध हो।
इसके बाद आपको चुने गए दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सामने Preview शो होगा जिसमें आपको अपने द्वारा भरे गए सभी जानकारी एक बार देख लेना है।
अगर आपके द्वारा कोई जानकारी गलत भरा गया होगा तो आप Edit कर सकते हैं।
इसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है, आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगा जिसे अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो गया है,21 कार्य दिवस में आपका प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।
IMPORTANT LINKS
Bihar RO Level EWS Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Social Media | Telegram || WhatsApp |
आज के इस आर्टिकल में हमने EWS Certificate ऑनलाइन बनाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।