E Mapi Portal Bihar Online Apply– घर बैठे ज़मीन मापी के लिए अमीन मंगाए एवं रिपोर्ट ऑनलाइन देखें 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E Mapi Portal Bihar Online Apply

E Mapi Portal Bihar बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य भूमि सर्वेक्षण (ज़मीन मापी) से संबंधित कार्यों को पारदर्शी और आसान बनाना है। इस पोर्टल के माध्यम से अब आम जनता, अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से भूमि की मापी के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं इससे  संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| यदि आप भी अपने जमीन के मापी के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है , तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है अब आप घर बैठे E Mapi Portal Bihar के मदद से आप अमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े , आज के इस आर्टिकल  में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गयी है की E Mapi Portal Bihar Online Appy कैसे करें , आवेदन का रिपोर्ट कैसे देखे |

E Mapi Portal Bihar क्या है?

E Mapi Portal Bihar एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विकसित किया गया है। यह पोर्टल विशेष रूप से जमीन मापी (Land Survey) और संबंधित सेवाओं को डिजिटाइज करने के लिए बनाया गया है।

E Mapi Portal के मुख्य उद्देश्य:

 

  • बिहार में जमीन मापी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना
  • अमीन और अन्य अधिकारियों को डिजिटल टूल्स प्रदान करना
  • आम नागरिकों को जमीन मापी की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
  • समय और भ्रष्टाचार दोनों में कमी लाना

E Mapi Portal पर उपलब्ध सेवाएं:

  • मापी संबंधित आवेदन की स्थिति जांच
  • अमीन लॉगिन सुविधा
  • सर्वे रिपोर्ट डाउनलोड
  • क्षेत्रीय मापी कार्यक्रम की जानकारी
  • मापन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट

यह भी पढ़ें :-

IRCTC Account Link to Aadhar – आरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें 2025 में ऐसे ,Irctc Tatkal Ticket Booking New Rule ?

Bihar Pension Yojana Big Update 2025 – बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बड़ी अपडेट अब ₹400 के जगह मिलेगा ₹1100 जानिए पूरी अपडेट ?

ITR Form Type with Explain- आईटीआर फॉर्म 1 से 7 क्या है? आपको कौनसा फॉर्म भरना चाहिए जानिए पूरी जानकारी।

Ayushman Card Download 2025 – आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें , 5 लाख का मुफ्त उपचार जानिए पूरी प्रक्रिया?

New Pan Card Online Apply – पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? नया पैन कार्ड 2 घंटे के अंदर बनाएं जानिए पूरी प्रक्रिया।

Apaar Card Download 2025 : घर बैठे अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करें निःशुल्क

E Mapi Bihar Portal Online Apply Kaise Kare – अमीन के लिए आवेदन कैसे करें 

स्टेप1. सबसे पहले पोर्टल पर जाएं:(http://emapi.bihar.gov.in)

स्टेप 2. मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें 

स्टेप3.Login कर “Apply For Mapi” पैर क्लिक करें 

स्टेप4. जमीन से सम्बंधित दस्तावेज और शपथ पत्र PDF उपलोड करें 

स्टेप5. जिला, अंचल, खाता/खेसरा की जानकारी भरें।

स्टेप6. चौहद्दीदार और अन्य संबंधित व्यक्तियों का विवरण जोड़ें।

स्टेप7.दस्तावेज़ अपलोड करें और फाइनल डिक्लेरेशन स्वीकार करें।

स्टेप8.आवेदन जमा होते ही मिलेगा मापी आवेदन नंबर।

स्टेप9.फीस जमा कर चुनें मापी की तिथि।

E Mapi Portal Bihar Online Info Update

E Mapi Portal से लाभ किसे मिलेंगे?

ग्रामीण किसान: अपनी जमीन की सही सीमा जान सकेंगे

भूमि विवाद समाधान: विवादों का समाधान दस्तावेज़ों के माध्यम से संभव होगा

राजस्व कर्मचारी और अमीन: उन्हें डिजिटल टूल्स मिलेंगे कार्य में मदद के लिए

सरकार: मापी प्रक्रिया की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित

E Mapi Bihar से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

Q1. E Mapi Bihar Portal पर मापी रिपोर्ट कैसे देखें?

Ans: वेबसाइट पर जाकर “मापी रिपोर्ट” सेक्शन में ज़मीन का विवरण भरें और रिपोर्ट देखें।

Q2. क्या आम नागरिक इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं?

Ans: हाँ, यह पोर्टल आम जनता के लिए खुला है।

Q3. पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

Ans: अमीन या अधिकृत व्यक्ति को यूज़र ID और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है।

 

📌IMPORTANT  LINKS
E Mapi Portal Bihar Click Here
Home Page Click Here
Tools Website Click Here
Telegram Channel WhatsApp Channel

निष्कर्ष: E Mapi Portal Bihar ने भूमि मापी की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बना दिया है। अब बिहार के लोग आसानी से अपनी जमीन से जुड़ी मापी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे समय, पैसा और मेहनत तीनों की बचत होती है।

आर्टिकल  को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् इसी तरह का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए व्हाटशाप्प और टेलीग्राम चैनल एवं सोशल मीडिया  से जरूर जुड़े जहाँ  पर आपको सबसे पहले मिलता रहें , जुड़ने के लिए निचे दिए गए ज्वाइन बटन पर क्लिक करें👇|

Telegram Channel WhatsApp Channel
Facebook follow Instragram follow

कृपया ध्यान दें :- इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी किसी न किसी वायरल खबर, न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिया गया हैं। अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमें अविलंब सूचित करें क्योंकि इसकी जिम्मेवारी onlineinfoupdate.in की टीम नहीं लेती हैं। इसका सत्यापन के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top