DBT Link Bank Account 2025 – नमस्कार दोस्तों,बैंक खाता आधार सीडिंग करना हुआ आसान, अगर आप भी अपने खाता को आधार कार्ड से Sedding करवाने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। तो आप लिए खुशखबरी है अब आप घर बैठे DBT Link Bank Account 2025 आधार सीडिंग कर सकते हैं।DBT लिंक जिसका पूरा नाम Direct Benifit Transfer है।यदि आप भी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं या आने वाले समय में लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्पूर्ण है।आज के इस आर्टिकल में Bank Account DBT कैसे करें, आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग में अंतर क्या है, DBT करवाने से क्या फायदा है सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है।अब लगभग सभी बैंकों के द्वारा DBT प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। हाल ही में SBI DBT Link , PNB DBT Link,Bank of Baroda एवं अन्य बैंकों ने भी Npci पोर्टल पर लाइव हो चुका है,अब आप घर बैठे अपने किसी भी बैंक खाता को Aadhar DBT से लिंक कर सकते हैं। सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएं गए हैं आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
बैंक अकाउंट में आधार लिंक और आधार सीडिंग में क्या अंतर है?
Aadhar Link आप एक से अधिक अकाउंट में करवा सकते हैं यानी की आपके पास जितने भी बैंक में अकाउंट है उन सभी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। लेकिन Aadhar Seeding आप सिर्फ एक ही अकाउंट में करवा सकते है जिसमें आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, DBT Link आप एक से अधिक बैंक में नही कर सकते हैं।
What is DBT – DBT क्या है?
DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) एक सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार ने 2013 में शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभों को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करना है। इससे बिचौलियों, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिलती है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे।
DBT के तहत, विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ जैसे:
– किसान सम्मान निधि योजना
– पेंशन योजनाएं
– गैस सब्सिडी
– छात्रवृत्तियां
इनका भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में किया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है और लाभार्थियों को अपने बैंक खातों के माध्यम से यह लाभ प्राप्त होता है।
DBT Link Bank Account Benifits
1. बिचौलियों को हटाना: सरकारी लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है, जिससे बिचौलियों और भ्रष्टाचार का खतरा कम होता है।
2. पारदर्शिता: लाभों के वितरण में पारदर्शिता बढ़ती है।
3. समय पर भुगतान: सब्सिडी या लाभ समय पर सीधे बैंक खाते में मिलते हैं।
Bank Account DBT Link ऑनलाइन करने की प्रक्रिया?
Bank Account DBT Link करने के लिए निचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप बताया गया है जिससे फॉलो करके आप Bank Account को DBT से लिंक कर सकते हैं।
- Bank Account DBT Link करने के लिए सबसे पहले आपको NPCI के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.npci.org.in/)पर जाना होगा ।
- इसके बाद Consumer का एक आप्शन शो होगा उसपे क्लीक करना है
- इसके बाद Bharat Aadhar Seeding Enable का आप्शन शो देगा उसपे क्लीक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आए जिसमें मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भर देना है।
- Aadhar Seeding को सेलेक्ट करना है ।
- इसके बाद बैंक सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा इसमें आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है।
- अगर आप पहली बार आधार सीडिंग कर रहें हैं तो फ्रेश सीडिंग वाले आप्शन को चुने अन्यथा पहले से किसी बैंक में DBT Link है तो दूसरा ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपको अपना खाता संख्या डालना है।
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरके प्रोसीड कर देना है ,इसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
- Bank Account DBT Link होने में फाइनल सबमिट के बाद 24- 48 घंटे का समय लग सकता है।
अगर आप ऑफलाइन Bank Account DBT Link करवाना चाहते है तो आप अपने ब्रांच जाके भी Aadhar Seeding करवा सकते है |
DBT Link Bank Account : Status Check
DBT Link Bank Account स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले NPCI के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद Consumer वाले टैब पर क्लिक करें,Bharat Aadhar Seeding Enabler (BASE) का विकल्प मिलेगा इसपे क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा,Aadhar Mapped पर क्लिक करें।
- इसके बाद Aadhar Number और Captcha कोड दर्ज करके Check Status पर क्लिक करें।
- अब आपका DBT किस बैंक से लिंक है,कब है, एक्टिव है या नहीं ये सभी जानकारी दिख जाएगा।
Quick Links
DBT Link Bank Account | Click Here |
DBT Status Check | Click Here |
NPCI Official | Click Here |
Join Our Social Media Channel | WhatsApp || Telegram |
निष्कर्ष (conclusion):
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में DBT Bank Account Link kaise kare सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है। उम्मीद है करते है हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको पसंद आया हो,अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।