CSC Center Registration 2024:- दोस्तों यदि आप बेरोजगार हैं और चाहते हैं CSC Center (Common Service Center) खोलकर महीने का हजारों रुपया कमाना तो आप CSC Center लेके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, CSC रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2024 में बदल दि गई है जिसमे आपको कई सारी आवश्यक कागजात बनानी पड़ेगी, इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में CSC Center Registration 2024 कैसे करना है, CSC Center लेने के लिए किस Docoment की आवश्कता हैं। CSC लेने से क्या फायदा है, Tec Exam,Bc Certificate इन सभी के ऊपर विस्तारपूर्वक जानकारी बताया गया है आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
कॉमन सर्विस सेंटर खोलने हेतु ऐसे करें ऑनलाइनआवेदन-New CSC Registration 2024?
CSC New Registration के लिए आपको सबसे पहले TEC Registration करना होगा,TEC Registration करने के लिए आपको 1479 रूपए का पेमेंट करना होगा,इसके बाद आपको TEC Exam के लिए आईडी को लॉगिन करना होगा, Login के बाद आपको कुछ Tutorial Complete करना है इसके बाद Exam देना, अगर आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको एक Certificate प्राप्त होगा, TEC के साथ-साथ आपको BC Certificate के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए 976 रूपये का पेमेंट करना होगा , इसके बाद इसका भी एग्जाम पास करना होगा इसके बाद सटिफिकेट मिलेगा , जिसके मदद से आप CSC Registration कर सकते हैं।
CSC Center- कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के फायदे ?
कॉमन सर्विस सेण्टर लेके आप 100+ सर्विसेस अपने ग्राहकों को दे सकते , जो कुछ निम्न प्रकार है – बैंकिंग ,आधार ,मोबाइल रिचार्ज ,बिल पेमेंट ,इन्सुरंस,पेंशन केवाईसी , आयुष्मान कार्ड , लोन पेमेंट , राशन कार्ड , एजुकेशन , RTPS इत्यादि सर्विस अपने ग्राहकों को दे सकते है | CSC Center सरकार के द्वारा चलायी जाती जिससे आपका पैसा वॉलेट में बिकुल सुरक्षित है , इसमें CSC Vle को समय -समय नयी सर्विस दी जाती है , जिससे VLE अपना आमदनी बढ़ा सके |
What Is BC Banking Certificate
कॉमन सर्विस सेंटर चलाना चाहते हैं या फिर बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो अब आपके पास IIBF BC Certificate जरूरी होता है IIBF का पूरा नाम Indian Institute of Banking and Finance होता है इसमें आपको कॉमन सर्विस सेंटर और बैंकिंग से जुड़ा कुछ सवाल पूछे जाते हैं इसका जवाब देकर आप इस एग्जाम को पास कर जाते हैं फिर आपको इसका सर्टिफिकेट दे दिया जाता है|
Required Documents For New CSC Registration 2024?
एक कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको नीचे बताया गया सभी यह दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो निम्न प्रकार है
- Aadhar Card (Front and Back Side)
- Pan Card
- Voter Id Card (Front and Back Side)
- Applicant’s Photo
- Indian Passport/Police Verification Report
- Highest Qualification Document
- Bank BC Certificate
- TEC Certificate
How to Apply New CSC Registration 2024?
- New CSC Registration 2024 के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा
- होम पेज पर आने के बाद आपको Get Started का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने दिशा निर्देश खुलेगा जैसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Page खुल जाएगा जो इस प्रकार होगा
- इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना हैऔर प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आपके सामनेकुछ दस्तावेज अपलोड करने के लिए बोला जाएगा उन सभी दस्तावेजों को स्कैन कर कर अपलोड करेंगे
- अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है
- उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
How to Check CSC Center Apply Status – अप्लाई करने के बाद आवेदन की स्थिति चेक कैसे करें ?
- New CSC Registration Status Check करने के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा |
- होम पेज पर आने के बाद आपको Apply वाले विकल्प पर क्लिक करना है जिसमें आपको Check Status का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है|
- अब आपके यहां पर Application Reference Number दर्ज करना होगा|
- उसके बादआपकोअपना Email Id दर्ज करना होगा|
- कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद T&C पार्टी करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपके सामने आपका आवेदन की स्थिति दिखा देगा जिससे आप चेक कर सकते हैं |
IMPORTANT LINK
CSC Registration | Click Here |
TEC Registration | Click Here |
BC Certificate (IIBF) | Click Here |
CSC Status Check | Click Here |
CSC Login | Click Here |
इस आर्टिकल में हमने CSC Center Registration 2024 के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दिया हूँ उम्मीद करते आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपना विचार कमेंट जरुर करे।