Bihar Virdha Pension Online Apply 2025 – अब घर बैठे बिहार वृद्धा पेंशन का आवेदन करें Bihar Virdha Pension Apply Status

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Virdha Pension Online Apply 2025

Bihar Virdha Pension Online Apply 2025: बिहार में वृद्धा पेंशन एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद वृद्धों को मासिक पेंशन प्रदान करती है, ताकि वे अपने जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। पेंशन प्राप्त करने के लिए कुछ मानदंड होते हैं, जैसे कि आय सीमा, उम्र और निवास स्थान आदि।Bihar Virdha Pension Online Apply 2025 अगर आप भी बिहार वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

बिहार में वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत बुजुर्ग नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

वृद्धा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बुजुर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपने जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

Bihar Virdha Pension Online Apply 2025 : Pension Amount

बिहार वृद्धा पेंशन 60 साल से 79 साल तक के वृद्धजनों को 400/- रूपये  दिए जाते

वहीं 79 साल के बाद यानि 80 साल पूरे हो जाने के बाद 500/- रूपये दिए जाते है।

Read Also

Pm Kisan 19th Installment 2025 – किसान भाइयों के लिए खुशखबरी 19वीं का पैसा इस दिन जारी किया जाएगा जानिए कब आएगा आपका पैसा

जाति आय निवास, ईडब्लूएस, एनसीएल प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें – Service Plus All Certificate Download,Cast, Residence, Income, EWS ,NCL Certificate Just In One Click

Voter ID Card Download Kaise Kare – ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें निःशुल्क

Ration Card EKYC Online Kaise Kare – अब घर बैठे राशन कार्ड Ekyc करें फ्री में

Bihar Vidhan Pension Online Apply 2025: पात्रता मानदंड:

आयु सीमा:

   – वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए: 60 वर्ष और उससे अधिक।

   आय सीमा:

   – लाभार्थी की वार्षिक आय एक निश्चित सीमा से कम होनी चाहिए, जो समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है।

निवास स्थान:

   – लाभार्थी को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

पेंशन राशि:

– पेंशन की राशि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और इसमें समय-समय पर संशोधन हो सकता है।

Bihar Virdha Pension Online Apply: Important Docoments

 

  • पहचान पत्र (Voter ID)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पासपोर्ट साइज फोट (Passport Photo)
  •  बैंक खाता विवरण (Bank Passbook)

Bihar Virdha Pension Online Apply 2025 : Prosess

  • बिहार वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Aadhar Consent Latter डाऊनलोड करके प्रिंट करवा लेना है। इसके बाद इस फॉर्म को भरकर बैंक से वेरिफाई करवा कर रख लेना है।
  • इसके बाद आपको अधिकारी वेबसाइट पर मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही-सही भर लेना है।
  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है। डॉक्यूमेंट अपलोड के बाद फाइनल सबमिट करेंगे तो आपको एक रिसीविंग प्राप्त होगा ।
  • रिसीविंग को अपने पास प्रिंट करवा कर रख लेना है।

Bihar Virdha Pension Online Apply Status Check kaise kare 

 

अगर आप भी Bihar Virdha Pension Online Apply किए हुए हैं और आवेदन का स्थिति देखना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करें।

  • बिहार वृद्धा पेंशन आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद search application status का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Benificiary id और Captcha भरकर Application Status पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपका विवरण खुलकर आ जाएगा।

IMPORTANT LINKS

Bihar Virdha Pension Apply  Click Here 
Aadhar Consent Form  Click Here 
Bihar Virdha Pension Apply Status  Click Here 
Join Our Social Media  Telegram || WhatsApp

निष्कर्ष:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar Virdha Pension Online Apply 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top