Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – बिहार राजस्व भूमि दस्तावेज सुधार कैंप का आयोजन शुरू, प्रपत्र फॉर्म डाउनलोड करें, जानिए आवेदन की प्रक्रिया?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ज़मीन संबंधित किसी भी कार्य को लेकर परेशान हो चुके हैं तो आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है।बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष “राजस्व महा-अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर /पंचायत तक पहुँच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है। अगर आप भी घर बैठे ज़मीन संबंधित अपना समस्या का हल चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े आज के इस आर्टिकल में Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे साथ में बिहार राजस्व अभियान का फॉर्म डाउनलोड कहां से करेंगे कैंप का जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे।

पोस्ट का नाम Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025
विभाग का नाम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
पोस्ट कैटेगरी Latest Update
अभियान शुरू होने की तिथि 16 अगस्त 2025
फॉर्म डाउनलोड का तरीका ऑनलाइन

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – मुख्य उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 का मुख्य उद्देश्य है, राज्य के सभी भू स्वामियों को भूमि सही अपडेट और पारदर्शी रिकॉर्ड उपलब्ध कराना।बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक बहुत अच्छा पहल इससे सभी भू स्वामियों को काफी मदद होने वाला है घर बैठे Bhumi से संबंधित सभी समस्या का हल करा सकते हैं।

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 -इन समस्याओं का समाधान कराएँ

डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन)

  • अपने नाम, खाता, सरा, रकवा और जमान की अशुद्धियों को ठीक कराएँ।

उत्तराधिकार नामांतरण

  • जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उतराधिकारियों के नाम से संशावली के आधार पर जमाबंदी कराएँ।

बंटवारा नामांतरण

  • संयुका जमाबंदी के आपसी सहमति रजिस्टा कोर्ट द्वारा जमाबंदी बनाएँ।

छूटी हुई जमाबंदियों को डिजिटाईज्ड (ऑनलाइन) कराना

  • अपनी छूटी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटाईज्ड तरीके से ऑनलाइन कराएँ।

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – मिलने वाली सुविधाएं

घर-घर वितरण

16 अगस्त, 2025 से 15 सितम्बर, 2025: विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की प्रति और जो आपको आवश्यक हो, वह आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगी। आपके मौज़ा में दल के जाने की तिथि की जानकारी आपको आपके अंचल के माइक्रो प्लान से मिलेगी। यह प्रपत्र बिहारभूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महा-अभियान लिंक पर क्लिक कर भी प्रिंट किया जा सकता है।

शिविरों का आयोजन

19 अगस्त, 2025 से 20 सितम्बर, 2025: प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या आपके पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जाएँगे। इन शिविरों में आप अपने भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं

Note- प्रत्येक हल्का में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो निधियों में शिविर आयोजित किए जाएँगे। आपको आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – Form Download Online Kaise Kare

  • सबसे पहले biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/ अधिकारी वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके बाद राजस्व भूमि महा- अभियान वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभियान के उद्देश्य वाले सेक्शन में जाएं ।
  • इसके बाद प्रपत्र देखें पेट पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद जो भी फॉर्म डाउनलोड करना है उसपे क्लिक करके Download करें।

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – मौज में लगने वाला शिविर स्थिति देखें

  • सबसे पहले https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद Rajasw Abhiyan पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मौजा का शिविर का स्थिति देखें पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना  जिला, प्रखंड, मौजा को चुने।
  • इसके बाद आपके सामने आपके मौजा के लिए लगने वाला शिविर का जानकारी प्रदर्शित हो जाएगा।
📌IMPORTANT  LINKS
मौजा शिविर का स्थिति देखें यहां क्लिक करें
राजस्व महा अभियान प्रपत्र यहां क्लिक करें
राजस्व महा- अभियान अधिकारी सूचना यहां क्लिक करें
राजस्व महा- अभियान वेबसाइट यहां क्लिक करें
Home Page Click Here
Tools Website Click Here
Telegram Channel WhatsApp Channel

निष्कर्ष-

बिहार राजस्व महा- अभियान, घर बैठे भूमि से संबंधित सभी समस्या का हल अब आप घर बैठे करा सकते हैं, आज के इस आर्टिकल में Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताएं गए हैं।उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताएं गए जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

आर्टिकल  को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् इसी तरह का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए व्हाटशाप्प और टेलीग्राम चैनल एवं सोशल मीडिया  से जरूर जुड़े जहाँ  पर आपको सबसे पहले मिलता रहें , जुड़ने के लिए निचे दिए गए ज्वाइन बटन पर क्लिक करें👇|

Telegram Channel WhatsApp Channel
Facebook follow Instragram follow

कृपया ध्यान दें :- इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी किसी न किसी वायरल खबर, न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिया गया हैं। अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमें अविलंब सूचित करें क्योंकि इसकी जिम्मेवारी onlineinfoupdate.in की टीम नहीं लेती हैं। इसका सत्यापन के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top