Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 – Apply Online, syllabus, eligibility,Vacancy Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025- केंद्रीय चयन परिषद् (सिपाही भर्ती) CSBC द्वारा बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2025 के लिए अधिकारी अधिसूचना जारी की गयी हैं , बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती में कुल 4361 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, यदि आप भी बिहार पुलिस में ड्राइवर बनना चाहते हैं तो आप के लिए शानदार अवसर है। अगर आप भी बिहार पुलिस में Driver बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े आज के इस आर्टिकल पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ।

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 : Overview

भर्ती का नाम बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2025
पोस्ट काटोगेरी लेटेस्ट जॉब 
पद चालक सिपाही 
कुल रिक्तियाँ 4361
वेतन मान  लेवल -3 (₹21,700,-₹69,100)

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 ; Total Post

वर्ग का नाम  कुल पोस्ट  महिला के लिए 
गैर आरक्षित (UR) 1772 620
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 436 153
अनुसूचित जाती (SC) 632 221
अनुसूचित जनजाति (ST) 24 08
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 757 265
पिछड़ा वर्ग (BC) (09 ट्रांसजेंडर सहित ) 492 172
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW) 248
योग – 4361 1439

नोट ;- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) के लिए क्षैतिज आरक्षण – 87

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025: आवेदन शुरू 

ऑनलाइन आवेदन शुरू  21 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि  20 अगस्त 2025
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि  20 अगस्त 2025

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025: आवेदन शुल्क 

  • UR/OBC/EWS/पुरुष: ₹675
  • SC/ST/महिलाएँ/ट्रांसजेंडर: ₹180

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 ; पात्रता मानदंड 

शैक्षणिक योग्यता – आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

ड्राइविंग  लाइसेंस – हल्का मोटर वाहन (LMV) या भारी मोटर वाहन (HMV) का वैध ड्राइविंग  लाइसेंस , कम  से कम एक वर्ष पुराना होना चाहिए।

नागरिकता – आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 ; आयु सीमा (20 अगस्त  2025 तक)

सामान्य (UR) पुरुष  20-25 वर्ष 
BC/EBC पुरुष  20-27 वर्ष 
BC/EWC महिलाएं  20-28 वर्ष 
SC/ST & ट्रांसजेंडर  20-30 वर्ष 

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 : PET

कार्यक्रम पुरुष के लिए  महिला के लिए 
दौड़  1.6 किमी,7 मिनट में  1 किमी,7 मिनट में 
ऊँची कूद  3 फिट 6 इंच  ( न्यूनतम ) 2 फिट 6 इंच ( न्यूनतम )
लम्बी कूद  10 फिट ( न्यूनतम ) 7 फिट ( न्यूनतम )
गोला फेक  14 फिट ( न्यूनतम ) 8 फिट ( न्यूनतम )

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 PET

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 : सिलेक्शन प्रक्रिया

  • (i)लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • (ii) शारीरिक दक्षता(PET)
  • (iii) ड्राइविंग जाँच (Diving Test)
  • (iv) दस्तावेज सत्यापन (Docoments verification)
  • (V) मेडिकल जाँच (Medical Test)

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 :वाहन चालन दक्षता परीक्षा

ड्राइविंग जाँच कुल अंक 
जीप ड्राइविंग 40
कार ड्राइविंग: 40
HMV ड्राइविंग (यदि लागू) 20

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 ; Exam

विषय  कुल अंक 
सामान्य ज्ञान  60
मोटर वाहन अधिनियम  20
वाहन रखरखाव और सुरक्षा 20

Bihar Police Driver Constable Bharti 2025: ऑनलाइन आवेदन 

  • CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पंजीकरण करें।
  • Bihar Police Constable Driver Online Form 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षिक, और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी दर्ज करें।
  • दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10+2 प्रमाण पत्र, और ड्राइविंग लाइसेंस स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें
  • आवेदन जमा करें: आवेदन पत्र की समीक्षा करें और जमा करें। प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
  • सभी विवरणों की जाँच के बाद आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें।

 

📌IMPORTANT  LINKS
Online Apply Active (Soon)
Official Notification Click Here
Home Page Click Here
Tools Website Click Here
Telegram Channel WhatsApp Channel

निष्कर्ष- आज के इस आर्टिकल में  Bihar Police Driver Constable Bharti 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताएं गए हैं।उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताएं गए जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

आर्टिकल  को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् इसी तरह का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए व्हाटशाप्प और टेलीग्राम चैनल एवं सोशल मीडिया  से जरूर जुड़े जहाँ  पर आपको सबसे पहले मिलता रहें , जुड़ने के लिए निचे दिए गए ज्वाइन बटन पर क्लिक करें👇|

Telegram Channel WhatsApp Channel
Facebook follow Instragram follow

कृपया ध्यान दें :- इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी किसी न किसी वायरल खबर, न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिया गया हैं। अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो हमें अविलंब सूचित करें क्योंकि इसकी जिम्मेवारी onlineinfoupdate.in की टीम नहीं लेती हैं। इसका सत्यापन के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top