How to Find Lost Aadhar Number – खोया हुआ आधार नंबर निकले एक मिनट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Find Lost Aadhar Number

How to Find Lost Aadhar Numberनमस्कार दोस्तों, यदि आपका भी आधार कार्ड खो गया है और उसका कोई Proof नहीं है, तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्पूर्ण साबित होने वाला है।आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचान पत्र है, जो भारतीय नागरिकों के लिए एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (UID) प्रदान करता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा तैयार और प्रबंधित किया जाता है।अगर आप भी अपना आधार नंबर भूल गए और हार्ड कॉपी भी खो गया है और चाहते है अपना Aadhar Number निकालना तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े आज के इस आर्टिकल में How to Find Lost Aadhar Number के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है।

How to Find Lost Aadhar Number: आधार कार्ड नंबर ऑनलाइन खोजें

सबसे पहले आप सभी आधार कार्ड धारकों का हार्दिक स्वागत करते हैं,आज का यह आर्टिकल उन सभी के लिए महत्पूर्ण है जिनका आधार कार्ड खो गया और उनके पास कोई प्रूफ नहीं है। यह आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अपना Aadhar Number Find काफी आसानी पूर्वक कर सकते हैं। आधार कार्ड नंबर कैसे खोजे,कौनसा वेबसाइट पर जाएं कितना रुपया लगेगा सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएं गए हैं।

How to Find Lost Aadhar Number : Required Details

आधार कार्ड नंबर निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाईल नंबर होना चाहिए और आधार कार्ड में आपका नाम मैच होना चाहिए तभी आप अपना Aadhar Number Find कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :

Pan Card Reprint Order 2025 – पैन कार्ड रिप्रिंट ऑर्डर कैसे करें, घर बैठे गुम हुआ पैन कार्ड प्राप्त करें यहां से?

Apaar Card Download 2025 : घर बैठे अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करें निःशुल्क

Ration Card Ekyc New Update – राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए खुशखबरी जल्दी करें ये काम वरना रह जाएंगे वंचित

Kushal Yuva Program (KYP) – बिहार कुशल युवा कंप्यूटर कोर्स फ्री में यहां से करें रजिस्ट्रेशन

How to Find Lost Aadhar Number : खोया हुआ आधार कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आप उसे भूल गए हैं, तो आप आसानी से उसे ऑनलाइन फिर से प्राप्त (retrieve) कर सकते हैं। नीचे इसके स्टेप्स दिए गए हैं:

स्टेप1:-सबसे पहले Uidai के अधिकारी वेबसाइट पर (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) जाएं।

स्टेप2:- इसके साथ Retrieve EID / Aadhaar number का विकल्प मिलेगा इसपे क्लिक कर देना है।

स्टेप3:- इसके बाद Aadhar Number या Enrollment Number चुनना है।

स्टेप4:- इसके बाद नाम और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज दर्ज करके सबमिट कर देना है।

स्टेप5:- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे दर्ज करके Verify कर लेना है।

स्टेप6:- सफलतापूर्वक वेरीफाई करने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर या EID भेज दिया जाएगा।

Aadhar Number Find , UIDAI टोल फ्री नंबर पर कॉल करके प्राप्त करें।

  • आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।
  • ये कॉल सेंटर आपकी मदद कर सकता है आधार नंबर प्राप्त करने में।
  • वे आपको बताएंगे कि आपको आगे क्या करना है और नजदीकी केंद्र की जानकारी देंगे।

Aadhar Number Find – ऑफलाइन आधार नंबर कैसे प्राप्त करें 

आप अगर बिना ओटीपी के द्वारा यानी ऑफलाइन आधार नंबर प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड का एनरोलमेंट करबा कर या आधार ऑपरेटर से सलाह लेकर आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

QUICK LINKS 

Lost Aadhar Number Find  Click Here 
Uidai Official Website Click Here 
Join Our Telegram  Join Our WhatsApp Channel 

निष्कर्ष– दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Lost Aadhar Card Number Find कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top