Pan Card Reprint Order 2025 – पैन कार्ड रिप्रिंट ऑर्डर कैसे करें, घर बैठे गुम हुआ पैन कार्ड प्राप्त करें यहां से?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pan Card Reprint Order 2025

Pan Card Reprint Order 2025 – नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी पैन कार्ड जल गया, टूट गया या गुम हो गया है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला हैं। आपका फिजिकल पैन कार्ड आपके पास अगर नहीं है तो अब परेशान होने की की जरूरत नहीं है आप घर बैठे फिर से अपना Physical Pan Card घर बैठे मंगवा सकते हैं। यदि आप भी Pan Card Reprint Order करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े आज के इस आर्टिकल में Pan Card Reprint के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएं गए है।

Pan Card Reprint Order 2025 – पैन कार्ड क्या हैं एवं इसके उपयोग जाने

पैन कार्ड (PAN Card) का पूरा नाम है Permanent Account Number। यह भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक युनिक 10-अंकों का अल्फ़ा-न्यूमेरिक कोड होता है, जिसे आयकर विभाग (Income Tax Department) जारी करता है।
पैन कार्ड का महत्व:
1. करों (Taxes) से जुड़ी हर वित्तीय गतिविधि में PAN जरूरी होता है।
2. यह आपकी  वित्तीय पहचान (Financial Identity) के रूप में काम करता है।
3. बैंक में खाता खोलना, 50,000 रुपये से ज़्यादा का लेन-देन, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, प्रॉपर्टी खरीदना आदि में इसकी ज़रूरत होती है।
4. आयकर रिटर्न (ITR) भरने के लिए भी PAN अनिवार्य है।

Read Also 

Pan Card Reprint Order 2025 : Pan Card Reprint के लिए आवश्यक दस्तावेज़

पैन कार्ड रिप्रिंट के अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके पास नीचे बताएं गए जानकारी होना चाहिए तभी आप अपना पैन कार्ड Speed Post के द्वारा 7- 10 दिनों में मंगवा सकते हैं।

1. Pan Card Number

2. Aadhar Number

3. Date Of Birth

5. Register Mobile Number Or Email ID

Pan Card Reprint Order 2025 : पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आप सभी को बता दूं पैन कार्ड दो कंपनियों के द्वारा बनाया जाता हैं, NSDL एवं  UTI आपका पैन कार्ड जिस कंपनी से बना होगा आप उसी के Site से Pan Card Reprint के लिए Online आवेदन कर सकते हैं। नीचे बताएं गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी के मदद से आप काफी आसानी पूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Pan Card Reprint – NSDL पोर्टल के जरिए:

  • स्टेप्स:
  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं: (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html)
  • “Reprint of PAN Card” या “Changes or Correction in PAN Data” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें (PAN नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि आदि)।
  • OTP वेरिफिकेशन करें (आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा)।
  • पेमेंट करें (लगभग ₹50 तक)।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करें,आपका रिप्रिंट किया हुआ PAN कार्ड आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

2. UTIITSL पोर्टल के जरिए:

स्टेप्स:

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं: https://www.pan.utiitsl.com
  • “Reprint PAN Card” ऑप्शन चुनें।
  • जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें (यदि मांगे जाएं)।
  • भुगतान करें।
  • आपका PAN कार्ड डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

Quick Links 

Nsdl Pan Reprint  Click Here 
UTI Pan Reprint Click Here 
Telegram Channel  Click Here 
WhatsApp Channel  Click Here 

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Pan Card Reprint के लिए Online Order कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है, उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top