Lnmu Ug 1st Semester Examinaion Form 2024-28 – LNMU UG 1st Semester Exam form Fillup Start B.A,B.sc,B.Com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-28 के लिए नामांकन करबाए थे और परीक्षा को लेकर इंतज़ार कर रहे थे तो वैसे विद्यार्थीओ के लिए खुशखबरी है Ι Lnmu Ug 1st Semester परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि और परीक्षा शुरु होने का अधिकारी अधिसूचना जारी कर दिया गया है।आज के इस आर्टिकल में Lnmu Ug 1st Semester 2024-28 सत्र परीक्षा फॉर्म  से भराएगा और परीक्षा कब से होगा सभी के ऊपर विस्तार से जानकारी बताई गई है तो आपलोग आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों का हार्दिक स्वागत है, अगर आप भी परीक्षा फॉर्म भरना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े इसमें स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताएं गए हैं, शुरू से लेकर पेमेंट तक सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताया गया है, फार्म भरने से पहले सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 ; Short Details

Name Of University  Lalit Narayan Mithila University (LNMU)
Name Of Exam Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28
Examination Form Fillup Start Date 23-12-2024
Exam Start Expected Date 10-01-2025
Exam Form Fillup Mode Online

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28

स्नातक प्रथम खण्ड में परीक्षा फॉर्म भरने से पहले आप सबके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है कि अभी तक जो भी छात्र छात्राएं ABC आईडी नहीं बनाएं वैसे छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से पहले Abc id जरूर बना ले इसके बाद ही आपलोग का फार्म स्वीकार किया जाएगा।

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि

परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ 23-12- 2024 से 29- 12- 2024 तक
सामान्य बिलंब शुल्क के साथ 30₹ 30- 12- 2024 से 02-01- 2025 तक
परीक्षा फॉर्म सुधार करने की तिथि 03- 01- 2025 से 04- 01- 2025 तक
परीक्षा प्रस्तावित तिथि 10-01-2025

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ अधिकारी वेबसाइट से भर सकते हैं, जिसका पेमेंट ऑनलाइन Net Banking,Debit Card, UPI के माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं ।
Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 अगर आप 29 दिसंबर  के बाद फॉर्म भरते हैं तो 30 रूपया का अतरिक्त शुल्क देना होगा , फॉर्म भरने के की प्रक्रिया जैसे ही समाप्त हो जाएगा, इसके बाद आपलोग को सुधार करने के लिए मौका दिया जाएगा 03-01-2025 से 04-01-2025 तक आपलोग अपना परीक्षा फॉर्म सुधार कर सकते हैं।
Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 – ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के बाद अपने कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आपलोग का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है।

ABC ID Card Kaise Banaye – ABC आईडी कार्ड ऑनलाईन कैसे बनाएं

Apaar Id Card Download kaise Kare – अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें जानिए नए अपडेट

Driving Licence Apply – अब ऐसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले जानिए सम्पूर्ण जानकारी

Kushal Yuva Program (KYP) – बिहार कुशल युवा कंप्यूटर कोर्स फ्री में यहां से करें रजिस्ट्रेशन

Lnmu Ug 1st Semester Exam form Fillup Fee – प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म शुल्क 

Category  Fees
GEN/OBC/EWS 600/-
SC/ST/PWD 600/-

Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 परीक्षा फॉर्म कैसे भरें

  • Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पलोग को Lnmu Official वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर क्लीक कर देना है।
    ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलेगा।
  • इसके बाद आपके सामने द्वितीय सेमेसेटर 2024-28 फॉर्म भरने का एक ऑप्शन शो होगा।
  • इसपे क्लीक करने के बाद आईडी पासवर्ड लॉगिन से कर लेना है।
  • इसके बाद Lnmu Ug 1st Semester परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉर्म ओपन होगा।
  • इसके बाद प्रिव्यू कर लेना है pay वाले ऑप्शन पे क्लीक करना देना है।
    Payment के लिए Netbanking, Debit Card,Credit Card, UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेमेंट करने के बाद आपके सामने फॉर्म आएगा उसको प्रिंट कर लेना है और उस प्रिंट को अपने कॉलेज में जाकर जमा कर देना है।

  • Important Links
UG 1st Semester Exam Form Click Here 
Lnmu Official Click Here
Official Notice Click Here
Join Our Social Media Telegram || WhatsApp

निष्कर्ष:- दोस्तो आज के इस आर्टिकल में Lnmu Ug 1st Semester Exam 2024-28 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो अगर आप आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी छात्रों के पास जानकारी पहुंच सके साथ में आप अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top