Driving Licence Apply – अब ऐसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले जानिए सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Driving Licence Apply

Driving Licence Apply:-यदि आप भी राजमार्ग या सड़क पर वाहन चलाते हैं तो आपके पास डाइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है अगर आप बिना लाइसेंस के वाहन चलाते है तो ये दयनीय अपराध है, मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत अगर आप वाहन चलाते हैं तो Driving Licence आपके पास होना अनिवार्य है,ड्राइविंग लाइसेंस RTO के द्वारा जारी की जाने वाले एक अधिकारी दस्तावेज है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएंगे दस्तावेज क्या सब लगेगा साथ में आवेदन कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी बताया गया है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

Driving Licence क्या है

भारत में Drving Licence को एक अधिकारी दस्तावेज माना गया है, यह आपको राजमार्ग या सड़क पर विभिन्न प्रकार के वाहन चलाने का अनुमति प्रदान करता है। यह दस्तावेज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) के द्वारा जारी किया जाता हैं।

Driving Licence बनाने के लिए पात्रता क्या हैं?

Driving Licence बनाने के लिए आप भारत का नागरिक होना चाहिए।

अगर आप गेयर वाहन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक का आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।

अगर आप बिना गेयर वाहन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक का आयु कम से कम 16 वर्ष होना चाहिए।

आवेदक को ट्रैफिक नियमों और यातायात संकेतों की जानकारी होना चाहिए।

Driving Licence के लिए मुख्य जानकारी।

यदि आप भी डाइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये जानकारी होना जरूरी है।Driving Licence बनवाने से पहले आपको Learning Licence के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको इसका Test लिया जाएगा जिसमें आपको उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। Learning Licence Test का सभी राज्यों में अलग अलग नियम है, कुछ राज्य में Learning Licence का Test ऑनलाइन ले लिया जाता है, और कुछ राज्य में अभी भी ऑफलाइन परीक्षा लिया जाता हैं जो आपको अपने RTO ऑफिस में जाकर देना होगा इसके बाद आपका Learning Licence जारी कर दिया जाएगा। Learning Licence का वैलिडिटी छह माह होता है, इस अवधि के अंदर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Driving Licence Apply Fee – ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन शुल्क

दोस्तों नीचे हमने Learning Licence(LL) और Driving Licence(DL) के लिए चार्ज बताएं है यह चार्ज सभी राज्यों के लिए अलग अलग हो सकता है, और ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार लिया जाता हैं।

Learning Licence Apply Charge:- 790/- Rs

Driving Licence Apply Charge:- 2/4 Wheelar 2350/- (Depend Vehicle Category)

Driving Licence Apply Important Docoments 

Driving Licence Apply करने के लिए नीचे बताएं गए दस्तावेज तैयार कर लेना है।

1.आधार कार्ड 2. एड्रेस प्रूफ 3. जन्म तिथी प्रूफ 4. पासपोर्ट साइज फोटो 5. सिगनेचर 6. ब्लड ग्रुप (यदि हो तो दे सकते अन्यथा नहीं भी)

Learning Licence Apply – लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें

Learning License बनाने के लिए आपको सबसे पहले Parivahan विभाग के आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको एक विकल्प मिलेगा Drivers/ Learners License जिसपे क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको अपना राज्य Select कर लेना है , इसके बाद dashboard खुलकर आएगा जिसमे आपको Learnig Appy वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें Contactless का ऑप्शन मिलेगा अभी बहुत सारे राज्य ऐसे हैं जिसमें Contactless सर्विस शुरू नहीं हुई है अगर आपके राज्य में चालू है तो आप सेलेक्ट कर सकते हैं अन्यथा Skip कर देंगे।

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है, फिर जेनरेट OTP करके OTP verify कर लेंगे।

इसके बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स पूछा जाएगा जिसे सही – सही जानकारी भर लेना है, इसके बाद डॉक्युमेंट को क्लियर स्कैन करके अपलोड कर देना है।

इसके बाद पेमेंट करना होगा फिर आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा इसके बाद Schedule सेलेक्ट करना होगा , आवेदन करने के बाद आपको Tutorial Complate करना होगा।

इसके बाद आपको अपने समय पर एग्जाम दे देना है फिर Learning Licence जारी कर दिया जाएगा।

Driving Licence Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

Driving Licence Apply आप सात स्टेप्स को पूरा करके काफी आसानी पूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Driving Licence Apply के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद Driving Licence Apply बटन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आपको Learning Licence Number और Date Of Birth देकर सबमिट कर देना है।

इसके बाद आपको अपना सभी जानकारी सही- सही भर देना है, इसके बाद डॉक्युमेंट और फोटो सिग्नेचर अपलोड कर देना है।

इसके बाद DL Test Slot बुक कर लेना है, इसके बाद पेमेंट कर देना है।

Driving Licence Apply के लिए पेमेंट करने के बाद आपको पेमेंट Verify कर देना है।

इसके बाद आपका Driving Licence के लिए आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा, इसके बाद आपको अपना रिसीविंग और दस्तावेज लेकर RTO ऑफिस जाकर सत्यापित करवा लेना है।

सत्यापित हो जाने के बाद आपका Driving Licence नंबर जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी 10-15 दिनों में आपके डाक पता पर Speed Post कर दिया जाएगा।

IMPORTANT LINKS 

Learning License Apply  Click Here 
Driving Licence Apply  Click Here 
Official Website  Click Here 
Join Our Social Media  Telegram ||  WhatsApp 

निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं साथ में Driving Licence कैसे बनाए इसके बारे में भी सभी प्रक्रिया बताएं है उम्मीद करते है हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top