Kushal Yuva Program (KYP) – बिहार कुशल युवा कंप्यूटर कोर्स फ्री में यहां से करें रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kushal Yuva Program (KYP)

Kushal Yuva Program (KYP) दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर ज्ञान होना काफी जरूरी है, बढ़ते टेक्नोलॉजी को देखते हुए अब कंप्यूटर ज्ञान आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण बन गया है। अगर आप बिहार निवासी है और 10th पास है और चाहते है फ्री में कंप्यूटर कोर्स करना तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है, आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे इस कोर्स में नामांकन कैसे लेंगे,इस कोर्स के लिए योग्यता क्या है, इस कोर्स को करने से लाभ क्या है और इस कोर्स में कौन कौन से कोर्स सिखाई जाती है।

सात निश्चिय योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली यह काफी अच्छा कोर्स है, कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) कंप्यूटर की शर्ट टर्म कोर्स है, इस कोर्स को लड़का एवं लड़की दोनों कर सकते हैं,यह कोर्स 90 दिनों का है। इस कोर्स में कंप्यूटर और माइक्रोसॉफ्ट के बारे में सभी जानकारी दी जाती हैं।

Kushal Yuva Program (KYP) Course Overall 

Name Of The Department Bihar Skill Development Mission (BSDM)
Name Of The Program Kushal Yuva Program(KYP)
Name Of The Article Sarkari Yojana 
Apply Mode  Online 
Charges  Nill(0)

Kushal Yuva Program(KYP) Registration Eligibility

सात निश्चिय योजना के तहत अगर आप Kushal Yuva Program(KYP) करना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 10th पास होना चाहिए तभी आप इस कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।Kushal Yuva Program(KYP) में शामिल कोर्स नीचे बताएं गए हैं।

BS-CIT Bihar State-Certificate in Information Technology

BS-CLS Bihar State-Certificate in Language Skills

BS-CSS Bihar State-Certificate in Soft Skills

इस कोर्स में कंप्यूटर का कंप्यूटर कैसे चलाना है, इन्टरनेट का उपयोग कैसे करना है इसके साथ साथ Ms Excel,Ms Word,Ms PowerPoint,Note ये सभी सिखाई जाती हैं।Kushal Yuva Program में कम्युनिकेशन स्किल भी सिखाई जाती है, जब आप किसी इंटरव्यू के लिए जाते है तो आपके पास कम्युनिकेशन स्किल होना आवश्यक है ताकी आप अच्छे तरीके से वार्तालाव कर सकें, जिससे आपका चुनाव होने का संभावना बढ़ जाता हैं।

Kushal Yuva Program(KYP) कितने दिनों का होता है।

Kushal Yuva Program (KYP) ये कोर्स जो है 3 महीने (240 घंटे) की होगी। रोज आपका 4 घंटे की क्लास होते हैं जिसमें 2 घंटे आपकी क्लास और 2 घंटे लैब रहता है उसमें आपको कंप्यूटर पे बैठकर काम करना होता है, जो आपको पढाई जाती हैं वहीं चीज़ आप लैब में आकर करते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आपका Exam लिया जाएगा जिसमें आपको पास होना अनिवार्य है इसके बाद आपको Certificate प्रदान किया जा जाएगा, इस सार्टिफिकेट का उपयोग आप नौकरी एवं अन्य सरकारी और निजी कामों में कर सकते हैं।

Kushal Yuva Program(KYP) Important Docoment

    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • बैंक पासबुक
    • 10वीं का मार्कशीट
    • चालू मोबाईल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • पासपोर्ट साइज फोटो

Kushal Yuva Program(KYP) Course के लिए Registration कैसे करें

Kushal Yuva Program(KYP) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको KYP के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूज़र आईडी पासवर्ड मिलेगा, जिससे आपको लॉगिन कर लेना है।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें मांगे गए सभी जानकारी को सही- सही भर लेना है।

इसके बाद प्रिव्यू फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेना है, अगर सभी जानकारी सही हो तो final Submit कर देना है।

इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिससे प्रिंट करके रख लेना है।

इसके बाद आपको सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट और फॉर्म को लेकर DRCC केंद्र जाकर वेरिफाई करवा लेना है।

इसके बाद आपको DRCC केंद्र से पावती रसीद मिलेगा जिससे लेकर आप अपने KYP सेंटर पर जाकर नामांकन ले सकते हैं।

IMPORTANT LINKS 

KYP Registration  Click Here 
Official Website  Click Here 
Join Our Social Media  Telegram || WhatsApp 

निष्कर्ष:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने कुशल युवा प्रोग्राम फ्री कंप्यूटर कोर्स के के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो अगर पसन्द आया तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top