Bihar Metric Scholarship 2024 – यदि आप भी बिहार मैट्रिक परीक्षा 2024 में पास किए हैं और Bihar Metric Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए हुए हैं ,तो आपके लिए आज का ये आर्टिकल महत्पूर्ण होने वाला है। आपने Bihar Bihar Metric Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके और आपका पेमेंट अभी तक नही आया है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े आज के आर्टिकल में Bihar Metric Scholarship Payment के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई है।
वैसे छात्र छात्राएं जिन्होन Bihar Metric Scholarship के ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं साथ में Finalised भी Submit कर दिए हुए है लेकीन पेमेंट का स्टेट्स पता नहीं है तो ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप अपना पेमेंट स्टेट्स काफी आसानी पूर्वक चेक कर सकते हैं।
Bihar Metric Scholarship Bank Account DBT Link
आप सभी को बता दें कि अगर आप Bihar Metric Scholarship का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को DBT से Link करवाना होगा, आधार लिंकिंग और आधार सीडिंग दोनो अलग चीजें हैं, सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए Bank Account को DBT से Link करवाना जरूरी है।
DBT से Bank Account लिंक नही होने पर आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा, Bihar Metric Scholarship Appy करने से पहले आपको DBT Link करवा लेना है और आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, मार्कशीट, बैंक अकाउंट में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम सभी में एक डीटेल्स होना चाहिए अगर डीटेल्स मिसमैच पाया जाता है तो भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।
Bank Account को DBT से लिंक करवाने के बाद आपको न्यूतम 15 दिनों तक इंतजार करना होगा आपका Account स्टेट्स जल्द बदल दिया जाएगा।
Bihar Metric Scholarship में कितना रूपया और किस- किस को मिलता है?
Bihar Metric Scholarship में प्रथम श्रेणी से पासा होने पर सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को 10,000 रूपया दिया जाता है, वैसे छात्र जो SC/ST वर्ग से आते हैं और सेकेंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं तो आपको 8,000 रूपया दिया जाता है।
Bihar Metric Scholarship Payment Status Check kaise kare
अगर आप भी Bihar Metric Scholarship के लिए आवेदन किए हुए हैं उसका स्थिति जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Medha Soft के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना का विकल्प आएगा उसमे Apply वाले पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद Student का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है।
Check Student Application Status पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने नया ऑप्शन आएगा अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है
रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने Status शो हो जाएगा जिसमे सभी डीटेल्स देखने को मिलेगा।
IMPORTANT LINKS
Bihar Metric Scholarship Status | Click Here |
Official Website | |
Join Our Social Media | WhatsApp || Telegram |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar Metric Scholarship के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें धन्यवाद।