Voter ID Download Kaise Kare – वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Voter ID Download Kaise Kare

Voter ID Download – दोस्तो यदि आप भी हाल ही मे नया वोटर आईडी कार्ड के आवेदन दिए हुए है या आपका वोटर आईडी गुम हो गया है तो आप अपना वोटर आईडी का PDF काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, बिल्कुल फ्री में वोटर आईडी कार्ड आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करेंगें इसके लिए क्या प्रक्रिया है सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गया है आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

मतदाता पहचान पत्र क्या है 

मतदाता पहचान पत्र चुनाव आयोग द्वारा ज़ारी की जानें वाली एक फ़ोटो दस्तावेज है। वोटर आईडी EPIC नाम से भी जाना जाता है, जिसका पुरा नाम Electors  Photo Identity Card है।

Voter ID का मुख्य कार्य है, चुनाव में धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए पहचान पत्र के रुप में इसका इस्तेमाल किया जाता है, इसके साथ-साथ वोटर आईडी कार्ड उपयोग अन्य कई कार्यों में किया जाता है। जैसे – Identity Proof, Address Proof इत्यादि।

Voter ID बनाने के लिए पात्रता

भारत में Voter ID बनाने के लिए आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए, अगर आप 18 वर्ष के हो जाते हैं तो आप मतदान के लिए पात्र हो जाते हैं, लेकिन भारत में वोट डालने के लिए सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाना पड़ता है, इसके लिए आपको आवेदन करना होता है इसके बाद आपका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाता है। इसके बाद आप वोट डाल सकते हैं।

E-EPIC कार्ड क्या है?

भारत सरकार द्वारा 2021 में E -Epic Card को लांच किया है, e-epic कार्ड Epic का ही इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है , पहले वोटर आईडी के लिए आपको अपने बूथ के BLO से संपर्क करना होता था, लेकिन अब आप Epic नंबर या रिफ्रेंस नंबर से घर बैठे e-epic Card यानी वोटर आईडी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। e-epic कार्ड डाउनलोड करने के आपके वोटर आईडी में मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप अपना वोटर आईडी का PDF Download कर पाएंगे।

Voter ID Card में मोबाईल नंबर लिंक/अपडेट करने के लिए आपको Form -8 भरना होगा जो आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं या अपने BLO से भी मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते, Form -8 ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको एक रिफ्रेंस नंबर मिलेगा जिसके मदद से आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

Voter ID Downloadवोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Voter ID Card डाउनलोड करने के लिए आपको आपको मतदाता सेवा (https://voters.eci.gov.in/) के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।

इसके बाद आपको सब सबसे पहले अपना आईडी लॉगिन करना है।

अगर आपका इस पोर्टल पर Registration नही किया हुआ नही है तो सबसे पहले New User Signup पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएगा, जिसमे से आपको E-Epic पर क्लिक करना है।

इसके बाद आप Epic नंबर या Refrence नंबर एंटर करेगें और अपना राज्य चुनेंगे।

इसके बाद Search पर क्लिक करेगें।

इसके बाद आपके सामने आपका डिटेल्स प्रदर्शित होगा ।

इसके बाद Send Otp पर क्लिक करेगें, आपके Voter ID से जो मोबाईल नंबर जुड़ा होगा उसपे otp जाएगा।

Otp Enter करने के बाद Submit करेंगे,इसके बाद आपका E- Epic Voter Card ID डाउनलोड हो जाएगा।

दोस्तों यदि आपका मोबाईल नंबर अपडेट नहीं रहेगा तो आप Digital Voter ID PDF डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, इसलिए सबसे पहले आप Form8 भरकर मोबाईल नंबर अपडेट करेंगे।

IMPORTANT LINKS

Voter ID PDF Download  Click Here 
Official Website  Click Here  
Registration Click Here 
Join Our Social Media  Telegram || WhatsApp 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Voter ID Download कैसे करना है इसके ऊपर विस्तारपूर्वक जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top