ABC ID Card Kaise Banaye – ABC आईडी कार्ड ऑनलाईन कैसे बनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ABC Id Card :- यदि आप भी College, University में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके पास ABC Id Card होना काफी जरूरी है,अब सभी Student को ये कार्ड बनाना अनिवार्य हो गया है। बहुत सारे ऐसे कॉलेज यूनिवर्सिटी है जिसके द्वारा नोटिस भी जारी कर दिया गया है। Abc  का पूरा नाम Academic Bank of Credits है। आज के इस आर्टिकल में ABC Id के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया गया है,ABC id के फायदे क्या है,Abc Id कैसे बनाएं इसलिए पूरा आर्टिकल को जरुर पढ़े।

ABC Id Card Kaise Banaye

ABC Id Card क्या है

Academic Bank of Credits(ABC) यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है , भारतीय शिक्षा प्रणाली  में छात्रों के शैक्षणिक क्रेडिट्स को संग्रहित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। यह कार्ड भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बनाया गया है।

ABC id Card के माध्यम से एक संस्थान से दूसरे संस्थान में आसानी से अपने क्रेडिट्स को ट्रांसफर कर सकते हैं, इससे छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना आसान हो जाता है।

ABC ID Card कैसे बनाएं।

ABC Id Card के लिए सबसे पहले आपको ABC Id या Digi Locker के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद Signup ऑप्शन पर क्लीक करना है।

इसके बाद आपके सामने इस तरह फॉर्म आएगा जिसमें सही सही जानकारी भरना है।

सभी जानकारी भरने के बाद वेरिफाई पर क्लीक कर देना है ।

इसके बाद आपके सामने केवाईसी का विकल्प आएगा उसके बाद आप अपने अनुसार आधार कार्ड, या पैन कार्ड सेलेक्ट करके केवाईसी करेंगे।

केवाईसी हो जाने के बाद एजुकेशन वाले आप्शन में Academic Bank of Credits सेलेक्ट करना है।

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का जो भी डिटेल्स आपके पास होगा उसे सही सही भरना है ।

इसके बाद Submit पर क्लीक करेंगे

इसके बाद आपके सामने ABC Id Card जेनरेट हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

IMPORTANT LINKS 

ABC Id Card Registration  Click Here 
ABC Id Official Website  Click Here 
Digi Locker  Click Here 
Join Our Social Media Telegram || WhatsApp 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ABC Id Card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हूं उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें और अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top