Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2023-27 ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2023- 27 सत्र के वैसे छात्र छात्राएं जो उत्तीर्ण हुए थे और काफी बेसब्री से 2nd सेमेस्टर परीक्षा का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार जल्द समाप्त होने जा रहा है।Lnmu Ug 2nd Semester परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि और परीक्षा शुरु होने का अधिकारी अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
आज के इस आर्टिकल में Lnmu Ug 2nd Semester 2023-27 सत्र परीक्षा फॉर्म से भराएगा और परीक्षा कब से होगा सभी के ऊपर विस्तार से जानकारी बताई गई है तो आपलोग आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2023-27
स्नातक द्वितीय खण्ड में परीक्षा फॉर्म भरने से पहले आप सबके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है कि अभी तक जो भी छात्र छात्राएं ABC आईडी नहीं बनाएं वैसे छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से पहले Abc id जरूर बना ले इसके बाद ही आपलोग का फार्म स्वीकार किया जाएगा।
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2023-27 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ | 21- 08- 2024 से 27- 08- 2024 तक |
सामान्य बिलंब शुल्क के साथ 30₹ | 28- 08- 2024 से 31- 08- 2024 तक |
परीक्षा फॉर्म सुधार करने की तिथि | 02- 09- 2024 से 04- 09- 2024 तक |
परीक्षा प्रस्तावित तिथि | 10- 09- 2024 |
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2024-27 परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ अधिकारी वेबसाइट से भर सकते हैं, जिसका पेमेंट ऑनलाइन Net Banking,Debit Card, UPI के माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं ।
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2024-27 अगर आप 27 अगस्त के बाद फॉर्म भरते हैं तो 30 रूपया का अतरिक्त शुल्क देना होगा , फॉर्म भरने के की प्रक्रिया जैसे ही समाप्त हो जाएगा, इसके बाद आपलोग को सुधार करने के लिए मौका दिया जाएगा 02-09-2024 से 04-09-2024 तक आपलोग अपना परीक्षा फॉर्म सुधार कर सकते हैं।
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2023-27 – ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के बाद अपने कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आपलोग का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है।
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2023-27 परीक्षा फॉर्म कैसे भरें
Lnmu Ug 2nd Semester Exam 2023-27 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपलोग को Lnmu Official वेबसाइट पर जाना होगा ।
इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर क्लीक कर देना है।
ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया डैशबोर्ड खुलेगा।
इसके बाद आपके सामने द्वितीय सेमेसेटर 2023-27 फॉर्म भरने का एक ऑप्शन शो होगा।
इसपे क्लीक करने के बाद आईडी पासवर्ड लॉगिन से कर लेना है।
इसके बाद Lnmu Ug 2nd Semester परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉर्म ओपन होगा।
इसके बाद प्रिव्यू कर लेना है pay वाले ऑप्शन पे क्लीक करना देना है।
Payment के लिए Netbanking, Debit Card,Credit Card, UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेमेंट करने के बाद आपके सामने फॉर्म आएगा उसको प्रिंट कर लेना है और उस प्रिंट को अपने कॉलेज में जाकर जमा कर देना है।
Important Links
UG 2nd Semester Exam Form | Click Here |
Lnmu Official | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Join Our Social Media | Telegram || WhatsApp |
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानाकारी पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी स्टूडेंट तक ये जानकारी पहुंच जाए, और अपना विचार विमर्श कॉमेंट जरुर करें। धन्यवाद!