Cast-Residence-Income Certificate Online kaise banaye – जातीय , आय , निवास प्रमाण प्रत्र ऑनलाइन आवेदन 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RTPS Online Apply 2024:- जाति, निवास, आय, आचरण , ईडब्लूएस आदि प्रमाण पत्र बनाना अब बहुत ही आसान हो गया है, पहले जाति,निवास,आय एवं अन्य प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक जाकर RTPS काउंटर के पास बहुत ही लंबी लाइन में लग के ऑनलाईन करवाना पड़ता था। इसी सब समस्या को देखते हुए सरकार ने RTPS सर्विस को ऑनलाईन आवेदन शुरु कर दी है। जिससे लोगो तक RTPS Service Plus की सारी सुविधाएं सुगम रूप तरीके पहुँच सके|

Rtps service online apply
आज के इस आर्टिकल में RTPS सर्विस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है जैसे जातीय निवास आय, ऑनलाईन कैसे बनाएं एवं डाऊनलोड कैसे करें इन सभी के ऊपर विस्तारपूर्वक जानकारी बताया गया आपलोग आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

RTPS पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

दोस्तों RTPS पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार के आम नागरिकों को जाति,निवास,आय एवं अन्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक का चक्कर न काटना पड़े। अब घर बैठे Rtps के ऑफिशियल वेबसाइट Service Plus Bihar पर जाके ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

RTPS पोर्टल से कितने स्तर का प्रमाण पत्र बना सकते हैं?

RTPS Service Plus वेबसाइट से आप राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार का प्रमाण पत्र बना सकते हैं। जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र तीन स्तर से बना सकते हैं।

अंचल स्तर (Revenue Officer Level)
अनुमंडल स्तर (Sub Divisional Leval )
जिला स्तर (Distrct Magistrate Level)

जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) क्या है?

जाति प्रमाण पत्र सभी जातियों के लिए जारी की जाती है, यह आपके जाति का एक प्रमाण पत्र है जिससे आप सरकारी एवं निजी कामों में उपयोग कर सकते हैं। जातीय प्रमाण पत्र Service Plus के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके बना सकते हैं।

इसमें एक बात का ध्यान रखना होगा की अगर आप विवाहित महिला का जातीय प्रमाण पत्र बना रहे रहे हैं तो इसमें आप इनके माइके (पिता का के यहां) का डिटेल्स देके आवदेन करना होगा।

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) क्या है?

निवास प्रमाण पत्र यह प्रमाणित करता है की आप किस राज्य के स्थाई निवासी हैं। निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे-आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक, राशन का आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या है?

आय प्रमाण पत्र एक साल में सभी स्रोतों से होने वाली आई को प्रमाणित करता है, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। आय प्रमाण पत्र RTPS के Service Plus वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते हैं।

RTPS Online Apply – प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है?

जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र लगभग 10 कार्य दिवस में बनकर तैयार हो जाता है, इसके बाद आप के रजिस्टर ईमेल पे भी दिया जाता है और आप Service Plus के वेबसाइट पर जाके डाउनलोड कर सकते हैं।

RTPS Online Apply – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

RTPS Online Apply- जाति, आय, निवास ऑनलाइन आवेदन आवेदन करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है जिसके मदद आप ऑनलाइन आवेदन काफी आसानी से कर सकते है |

जाति ,निवास,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको सामान्य प्रशासन विभाग वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने ये विभिन्न ऑप्शन शो होगा इसमें से आपको जो भी प्रमाण पत्र आवदेन करना है उसपे क्लिक करेंगे।
इसके बाद आप प्रमाण पत्र किस स्तर से बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना सभी जानकारी सही सही भरना है।
इसके बाद कैप्चा भरके Proceed पर पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए ऑप्शन आएगा जिसमे बहुत सारे विकल्प होंगे जिसमें आपके पास जो भी Docoment हैं उससे सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है।
इसके बाद आपके सामने Form Preview का पेज खुलेगा जिसमें सभी जानकारी का मिलना कर लेना है।
सभी जानकारी मिलान कर लेने के बाद सबमिट कर देना है।
अब आपका आवदेन सफलतापूर्वक हो गया है, आपके सामने Acknowledgement Slip आ जाएगा जिससे डाऊनलोड करके रख लेना है।

RTPS Online Apply – आवदेन की स्थिति कैसे देखें ?

जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिती देखने के लिए नागरिक अनुभाग वाले आप्शन में आना होगा इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति देखे आप्शन दिखाई देगा जहां से आप अपना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

RTPS Online Apply – प्रमाण पत्र डॉउनलोड कैसे करें?

Service Plus Bihar के वेबसाइट से प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप घर बैठे प्रमाण पत्र Download कर सकते हैं इसमें सिग्नेचर और मोहर लगाने के लिए ब्लॉक जाने की कोई जरूरत नहीं है।
प्रमाण पत्र डॉउनलोड के लिए नागरिक अनुभाग वाले आप्शन में आना होगा जहां पर डॉउनलोड का आप्शन दिखाई देगा जिसपे क्लिक कर देना है इसके बाद कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जिसे भरकर आप प्रमाण पत्र डॉउनलोड कर सकते हैं।

IMPORTANT LINKS

Cast/income/Residence /Ncl/Ews Online Apply Click Here
Online Status Check Click Here
Download Certificate Click Here
Official Website Click Here

आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तार से RTPS Service Plus के बारे में बताया हूँ की आप घर बैठे जाति ,आय ,निवास ,आचरण, EWS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें , साथ में कुछ मह्पूर्ण लिंक भी दिए है जिसके मदद से आप काफी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना प्रतिक्रिया कमेंट जरूर करें धन्यवाद् |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top