RRC WCR Apprentice Vacancy Jabalpur Online Apply 2024 – RRB WCR Total Post 3317 Full Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRC WCR Jabalpur Apprentices Vacancy 2024 :- पश्चिम रेलवे  ने निकाली 3317 सीटों पर बंपर अप्रैंटिश भर्ती, अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास है आपके पास NCVT / SCVT द्धारा जारी ITI Certificate है, और नौकरी के तलाश में है तो आपके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रैंटिश में शानदार वेकेंसी निकाली है।

आप सभी का हम अपने आर्टिकल में हार्दिक स्वागत करते हैं। आज के इस आर्टिकल में RRC WCR Jabalpur Apprentice Recruitment Vaccancy के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताया है, तो आर्टिकल तो ध्यानपूर्वक पढ़े ।

RRC WCR Jabalpur Apprentice Vacancy Online Apply 2024
RRC WCR Jabalpur Apprentices Vacancy 2024 :- पश्चिम रेलवे  ने निकाली 3317 सीटों पर बंपर अप्रैंटिश भर्ती, अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास है आपके पास NCVT / SCVT द्धारा जारी ITI Certificate है, और नौकरी के तलाश में है तो आपके लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रैंटिश में शानदार वेकेंसी निकाली है।

RRC WCR Apprentice के तहत कुल 3317 पदो मे ली जाएगी भर्ती जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05- 08- 2024 से 04- 09- 2024सितंबर तक ली जाएगी , इसमें आवेदन करने के लिए आपलोग को काफी समय दिया गया लगभग एक महीने का समय है |

RRC WCR Apprentice Vacancy Online Start & Last Date 2024

Online Application Start Date 05th August 2024
Online Application  Last Date 04th September 2024

             Unit Wise Vacancy  Details of RRC WCR Apprentice Vacancy 2024

Unit Vacancy Details
JBP Division  1,265
BPL Dvision 824
Kota Division  832
CRWS BPL 175
WRS Kota 196
HQ JBP 28
Total Post 3,317

EDUCATION QUALIFICATION 

सभी आवेदक कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए और

आवेदको ने, NCVT / SCVT द्धारा ITI Certificate प्राप्त किया हो आदि।

AGE LIMIT (आयु सीमा)

दिनांक 05/08/2024 को उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिसूचना की कट-ऑफ तिथि को उम्मीदवारों की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अनु.जाति/अनु.जन जाति उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में 03 वर्ष की छूट है।

बेंचमार्क विकलांगता (PWD) उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष (अनु. जाति / अनु.जन जाति उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 13 वर्ष) की छूट दी गई है।

Application Fee:-

Category  Application Fee 
Gen/OBC/EWS  Rs.141/-
SC/ST/PH  Rs.41/-
All Female Candidate  Rs.41/-
Payment Mode  Online

जरूरी दस्तावेज (Required Docoment)

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप निम्न दस्तावेज स्कैन करके अपने पास तैयार रख ले ताकि ऑनलाइन करते समय किसी भी प्रकार की रुकावट न हो।

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर JPG / JEPG प्रारूप में (जिसका फाइल आकार 50kb-200kb हो)
  • उम्मीदवार के चेहरे के स्पष्ट सामने के दृश्य के साथ नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो,
  • जिसका पिक्सेल आकार 100 X 120 है।
  • हस्ताक्षर जिसका पिक्सेल आकार 160 X 70 है।
  • प्रमाणपत्र (पीडीएफ प्रारूप जिसका फाइल आकार 50kb-200kb है):
  • कक्षा 10वीं का अंकपत्र
  • कक्षा 10वीं का पास प्रमाणपत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो तो)
  • कक्षा 12वीं का अंकपत्र (उन उम्मीदवारों के लिए जो मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशीयन (पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी) ट्रेड के लिए आवेदन करते हैं।
  • कक्षा 12वीं का पास प्रमाणपत्र (उन उम्मीदवारों के लिए जो मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशीयन(पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी) ट्रेड के लिए आवेदन करते हैं।
  • SC/ST/OBC/EWS के लिए समुदाय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पीडब्लयूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • NCVT/SCVT द्वारा जारी आईटीआई प्रमाणपत्र और अंकपत्र।
  • RRC WCR Jabalpur Apprentices Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा
  • होम पेज पर आने के बाद RRC WCR Jabalpur Apprentices Vacancy 2024का ऑप्शन मिलेगा,जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद New Registration का ऑप्शन मिलेगा,जिसे आपको पूरा करना होगा
  • उसके बाद आपको User ID & Password प्राप्त हो जाएगा,
  • जिसे आपको सुरक्षित रखना होगाUser ID & Password की मदद से आपको फिर से पोर्टल में लॉगिन करना होगा
  • लोगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म आ जाएगा,जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • उसके बाद Application fee का भुगतान Online के माध्यम से ही आपको करना होगा और
  • अंत में,आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा ।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एक रिसीव जेनरेट होगी जिसे उम्मीदवार द्वारा भविष्य के संदर्भ के लिए
  • सुरक्षित रखा जाना चाहिए/प्रिंट आउट निकालना चाहिए।

IMPORTANT LINKS

Official Website  Click Here
Registration Link Click Here
Login Link Clicke Here
Official Notice Hindi || English

इस अर्टिकल में  हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक से RRC WCR Jabalpur Apprentice Vacancy 2024  के बारे में प्रदान किया, आपलोग आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को जरुर पढ़े उसके बाद ही आवेदन करें | अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो हमे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top